Good News! आज से स्टार्ट हुआ रिलायंस जियो का Happy New Year ऑफर
आज से रिलायंस जियो का नया 'Happy new year offer ' शुरू हो रहा है।ये ऑफर नए यूज़र्स के लिए बेस्ट है।क्योंकि आज से जो यूजर्स जियो सिम खरीदेंगे उन्हें इस ऑफर के तहत फ्री कॉलिंग,फ्री 4G इंटरनेट, फ्री वॉइस कॉलिंग और फ्री रोमिंग की सुविधा मिलेगी ।ये ऑफर 31 मार्च, 2017 तक जारी रहेगा। यानी नए जियो यूजर्स पूरे 4 महीने तक जियो सिम पर सभी तरह की सर्विस फ्री ले पाएंगे। वहीं, 1 जनवरी से ये ऑफर पुराने यूजर्स के लिए भी शुरू हो जाएगी।
लखनऊ :आज से रिलायंस जियो का नया 'Happy new year offer ' शुरू हो गया है। ये ऑफर नए यूज़र्स के लिए बेस्ट है।क्योंकि आज से जो यूजर्स जियो सिम खरीदेंगे उन्हें इस ऑफर के तहत फ्री कॉलिंग,फ्री 4G इंटरनेट, फ्री वॉइस कॉलिंग और फ्री रोमिंग की सुविधा मिलेगी ।ये ऑफर 31 मार्च, 2017 तक जारी रहेगा। यानी नए जियो यूजर्स पूरे 4 महीने तक जियो सिम पर सभी तरह की सर्विस फ्री ले पाएंगे। वहीं, 1 जनवरी से ये ऑफर पुराने यूजर्स के लिए भी शुरू हो जाएगी।
आगे की स्लाइड में जाने इस ऑफर में कैसे ले सिम ...
ऐसे ले सिम
-Jio 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर में यूजर को सिम लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे।
-डाक्यूमेंट्स के साथ KYC प्रॉसेस को पूरा करना होगा।
- KYC प्रॉसेस में सिर्फ 5 मिनट का वक्त लगेगा और सिम शुरू हो जाएगी।
सिम लेने के लिए चाहिए होंगे ये डाक्यूमेंट्स
- ID प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
- दो पासपोर्ट साइज कलर फोटो।
- ऐड्रेस प्रूफ (इलेक्ट्रिसिटी बिल, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
-कस्टमर एप्लिकेशन फॉर्म (CAF) भरना होगा।
- दो पासपोर्ट साइज कलर फोटो।
- कूपन कोड भी लगेगा जिससे सिम एक्टिवेट की जाएगी।
- CAF में सभी डॉक्युमेंट्स की फोटोकॉपी (साइन की हुई) और फोटो अटैच करनी होगी।
इन स्मार्टफोन्स के साथ मिलेगा जियो 4G
-सैमसंग गैलेक्सी J7 प्राइम को जियो 4G के साथ लांच किया जाएगा।
- मोटो E3 पॉवर
-नया फ्लाई स्मार्टफोन
- shopclues.com से खरीदे हर 4G फ़ोन के साथ जियो मिलेगा