शाही अंदाज में निकला मेहंदी का जुलूस, मातमी धुन से नम हुईं अजादारों की आंखें

Update:2016-10-10 11:29 IST

लखनऊ: सात मुहर्रम के मौके पर आसिफी इमामबाड़े में शाही मेहंदी के जुलूस में जब शहनाई पर मातमी धुन बजी, तो अजादारों की आंखों में आसूं आ गए। वहां मौजूद हर शख्स गमजदा सा हो गया। यह जुलूस इमाम हुसैन के भतीजे जनाबे कासिम की मेहंदी की याद में बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक निकाला गया। जुलूस की भव्यता में नवाबी तहजीब झलक रही थी।

आगे की स्लाइड में देखिए इस जुलूस की फोटोज

यह जुलूस हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से निकाला गया। जुलूस में बड़े-बड़े थालों में तरह-तरह के मेवे, फल, मेहंदी का सामान, कश्तीनुमा मेहंदी व सजत में इस्तेमाल होने वाली आराइश जैसी चीजों को देखकर अजादारों की आंखों से आंसू छलक पड़े।

आगे की स्लाइड में देखिए जुलूस की गमजदा फोटोज

यह जुलूस बड़े इमामबाड़े से निकल कर अजादारी रोड से रूमी गेट, घंटाघर होते हुए छोटे इमामबाड़े पहुंचकर खत्म हुआ।

आगे की स्लाइड में देखिए सातवीं मुहर्रम की फोटोज

इस जुलूस को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी और इमाम हुसैन की जियारत भी की।

आगे की स्लाइड में देखिए जुलूस का शाही अंदाज

आगे की स्लाइड में देखिए जुलूस में उमड़े हुजूम की तस्वीर

 

 

Tags:    

Similar News