माइक्रोसॉफ्ट इंडिया अपने इंडियंस एम्प्लाॅइज के लिए लाया ये खुशियों भरी सौगात

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया अब अपने एम्प्लाॅइज को नए फाइनेंसियल इयर में 4 हफ्तों की केयरगिवर लीव (पेड) देगी। जिससे वे अपने फॅमिली मेंबर्स की तबियत ज़्यादा खराब होने की स्थिति में उनकी देखभाल कर सके।

Update: 2017-04-23 08:47 GMT
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया अपने इंडियंस एम्प्लाॅइज के लिए लाया ये खुशियों भरी सौगात

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट इंडिया अब अपने एम्प्लाॅइज को नए फाइनेंसियल इयर में 4 हफ्तों की केयरगिवर लीव (पेड) देगी। जिससे वे अपने फॅमिली मेंबर्स की तबियत ज़्यादा खराब होने की स्थिति में उनकी देखभाल कर सके। माइक्रोसॉफ्ट केयरगिवर लीव की घोषणा करने वाली भारत में पहली कंपनी है। माइक्रोसॉफ्ट के देश में करीब 8000 एम्प्लाॅइज हैं, जिनमें से एक चौथाई से ज्यादा महिलाएं हैं।

यह भी पढ़ें ... वुमंस डे का तोहफा: अब 12 की जगह मिलेगी 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव, संसद में पास हुआ बिल

इस लीव के दायरे में पति-पत्नी, माता-पिता/सास-ससुर, भाई-बहन, दादा-दादी और बच्चे आएंगे। इन छुट्टियों को पूरे साल में एक साथ या टुकड़ों में लिया जा सकता है। इस लीव के लिए कर्मचारियों की सैलरी भी नहीं काटी जाएगी। बता दें, कि कंपनी ने पिछले साल ही अपने एम्प्लाॅइज के लिए मैटरनिटी लीव की अवधि भी बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दी थी। इसके साथ ही, कंपनी ने अपने पुरुष एम्प्लाॅइज को 6 हफ्ते की पैटरनिटी लीव की इजाजत भी दी थी।

Tags:    

Similar News