चलती ट्रेनों में सीरियल बम ब्लास्ट करना चाहते थे मारे गए आतंकी

बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) और विशेष महानिदेशक (पश्चिमी कमान) अरूण कुमार ने बताया कि सांबा जिले में बीएसएफ ने जिन 3 आतंकवादियों को मारा वो चलती ट्रेनों और पटरियों को आईईडी और पता लगाने में मुश्किल तरल विस्फोटक ‘ट्राईनाइट्रोग्लिसरीन’से उड़ाकर सीरियल बम ब्लास्ट करने जम्मू-कश्मीर में घुसे थे।

Update:2016-12-01 04:48 IST

जम्मू : बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) और विशेष महानिदेशक (पश्चिमी कमान) अरूण कुमार ने बताया कि सांबा जिले में बीएसएफ ने जिन 3 आतंकवादियों को मारा वो चलती ट्रेनों और पटरियों को आईईडी और पता लगाने में मुश्किल तरल विस्फोटक ‘ट्राईनाइट्रोग्लिसरीन’से उड़ाकर सीरियल बम ब्लास्ट करने जम्मू-कश्मीर में घुसे थे।

उन्होंने बताया उनका मकसद था रेल की पटरियों और चलती ट्रेनों को धमाके से उड़ाना।

उन्होंने बताया, ‘यदि हमारे जवानों ने इन हथियारबंद आतंकवादियों को काबू नहीं किया होता और उन्हें नहीं मार गिराया होता तो इससे मुख्य इलाके में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ होता। बीएसएफ के बहुस्तरीय सुरक्षा कवर के कारण ही यह आपदा टल सकी।’

इस हमले की प्रारंभिक जाँच में हमने पाया की ये साजिश आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की अफजल गुरु ब्रिगेड ने रची है। आतंकी अफजल को संसद पर हमले के जुर्म में फरवरी 2013 में फांसी दे दी गई थी। इसके बाद जैश ने इस ब्रिगेड का गठन किया।

 

Tags:    

Similar News