जयपुर: बदलते मौसम के साथ स्किन में भी कई बदलाव आते हैं। ऐसे में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। दिनभर के बिजी शेड्यूल के बीच स्किन की केयर करना पॉसिबल नहीं होता, लेकिन अगर रात में स्किन पर थोड़ा ध्यान दिया जाए, तो स्किन को हेल्दी और हाइड्रेटिंग बनाया जा सकता है। बाजार में मिलने वाली क्रीम और दवाइयों पर एकदम से भरोसा करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन घर में बनी ऑर्गेनिक क्रीम से आप अपनी स्किन को हेल्दी बना सकते हैं। ये नाइट क्रीम न सिर्फ स्किन को एक चमक देगी, बल्कि मॉश्चराइजर भी करेगी। कैसे बना सकते हैं घर में ये आर्गेनिक क्रीम।
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए नींबू और हल्दी बेस्ट ऑप्शन हैं। इससे स्किन को कई फायदे होते हैं। इतना ही नहीं ये स्किन पर होने वाले बैक्टीरिया से बचाने में भी मदद करता है, जो स्किन में मौजूद होते हैं और जिसके कारण चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं। इस ऑर्गेनिक क्रीम को घर में बनाने के लिए आपको भीगे हुए बादाम, एक चुटकी हल्दी और नींबू के रस की जरूरत है। इसे बनाने के लिए रातभर भीगे हुए बादाम को पीस लें और इसमें एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं। इस क्रीम को एक कंटेनर में रख लें और फ्रीज में रखें। सोने से पहले हफ्ते में दो बार लगाएं और खुद ही रिजल्ट देखें।
यह पढ़ें...Tips : नाक को मेकअप से दिखाएं तीखी और खूबसूरत
स्किन की चमक बनाए रखने और दानों को दूर करने के लिए एलोवेरा बेस्ट उपाय है। यह स्किन को हाइड्रेटिड रखकर उसे नरिश करता है। इसे बनाने के लिए एलोवेरा में से उसका जैल निकाल लें और उसमें लेवेंडर का तेल और प्राइमरोज का तेल मिलाएं। स्मूथ होने तक अच्छे से मिलाएं। एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें और नियमित रूप से लगाएं।
स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के साथ मिल्क स्किन को हाइट्रेड करने में भी मदद करता है। इतना ही नहीं, मिल्क स्किन को अंदर तक नरिश करता है। रात में इसे इस्तेमाल करने से स्किन को कई तरह के फायदे मिलेंगे। इसे ऑर्गेनिक नाइट क्रीम को बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच मिल्कक्रीम, एक छोटा चम्मच गुलाब जल, एक छोटा चम्मच जैतून का तेल, एक छोटा चम्मच गिलिसरीन लें और सभी चीजों को अच्छे से मिला लें। और थोड़ी सी अपने चेहरे पर लगाएं। आगे इस्तेमाल करने के लिए क्रीम को कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं।
घर की बनी ये ऑर्गेनिक क्रीम स्किन पर होने वाले दानों से निपटने में मदद करेगी क्योंकि मक्खन और शहद दोनों की स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच मक्खन और एक छोटा चम्मच शहद लें। साथ ही इसमें केसरकी कुथ डंडियां डालें। और अच्छे से मिलाएं। जह मिश्रण क्रीमी बन जाए तो उसे अपने चेहरे और दर्दन पर 10-15 मिनट तक लगाएं।