PAK यूनिवर्सिटी का अनोखा फरमान, हॉस्टल में लड़कियां बेड शेयर न करें, दो फीट की रखें दूरी
पाकिस्तान की करीब 37 साल पुरानी इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल्स में रहने वाली लड़कियों के लिए एक फरमान जारी करते हुए कहा है कि वे अपने बेड के बीच कम से कम 2 फीट की दूरी रखें।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की करीब 37 साल पुरानी इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल्स में रहने वाली लड़कियों के लिए एक फरमान जारी करते हुए कहा है कि वे अपने बेड के बीच कम से कम 2 फीट की दूरी रखें।
अगर कोई लड़की अपनी बहन या दोस्त के साथ बेड शेयर करेगी तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा इतना ही नहीं अगर एक ही चादर में सोने या बैठने या फिर दोनों के एक ही बेड पर बैठने को भी बेड शेयरिंग माना गया है।
बेड शेयरिंग से जुड़े आदेश को विश्वविद्यालय की असिस्टेंट डायरेक्टर नादिया मलिक के कार्यालय की ओर से जारी किया गया है। यूनिवर्सिटी में लड़कियों के लिए 7 हॉस्टल ब्लॉक हैं जिसमें करीब 2500 स्टूडेंट्स के रहने-खाने की व्यवस्था है।
यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसा पाया गया था कि कुछ लड़कियां अपने नाम पर अलॉट बेड पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को सुला रही हैं।