UP पुलिस - सिपाही भर्ती परीक्षा आज: पेपर साल्वर गैंग की काली छाया ,STF सक्रिय
लखनऊ: पेपर साल्वर गैंग के मंसूबों पर पानी फेरते हुए यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर में सॉल्वर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग पैसा लेकर सॉल्वर के जरिए सिपाही भर्ती में सेंध लगाने की तैयारी में थे। रविवार की रात को गोरखपुर से तीन लोग पकड़े गए। जिनमें एक सॉल्वर और एक परीक्षा देने वाला उम्मीदवार था। जबकि तीसरा व्यक्ति इस गैंग का सरगना था।यूपी में आज से 41 हज़ार सिपाहियों की भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। दो दिनों तक चलने वाली परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए जांच एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले एसटीएफ़ ने नटवर लालों को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें .....UP पुलिस: सिपाही भर्ती की 18 व 19 जून को लिखित परीक्षा, जूता पहनकर आने की मनाही
इस साल्वर गैंग का मास्टरमाइंड अनिल गिरी, पेपर सॉल्वर आनंद यादव और सिपाही भर्ती का परीक्षार्थी अमरनाथ यादव को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें .....41 हजार सिपाही भर्ती : मेडिकल जांच में फेल अभ्यर्थियों को कोर्ट से राह
साल्वर गैंग के पास से 4 लाख नगद और दर्जनों अभ्यर्थियों के आई कार्ड बरामद हुए। यूपी एसटीएफ की गोरखपुर में सिपाही भर्ती के मुन्नाभाई गैंग पर छापेमारी जारी है। प्रदेश भर में सोमवार और मंगलवार को सिपाही भर्ती की परीक्षाएंं होंगी।