लखनऊ: ''आज मैंने भी हिजाब पहनना सीखा। मुझे इससे पहले नहीं आता था। बताओ मैं कैसी लग रही हूं।'' यही बोल थे हिजाब पहनना सीख रहीं प्यारी सी इन बच्चियों के। वर्ल्ड हिजाब डे पर छोटे इमामबाड़े में कई टूरिस्टों के साथ इन बच्चियों ने भी इस डे को सेलिब्रेट किया। इनके चेहरे पर मासूमियत और दिल में पाक ख्याल था। महजब की दुनियादारी से वो काफी दूर थीं। हाथ में गुलाब का फूल लिए दुनिया को प्यार का पैगाम भी पहुंचा रही थीं।
नीचे की स्लाइड्स में देखिए, हिजाब पहने बच्चियों की कुछ प्यारी सी तस्वीरें...
[su_slider source="media: 6823,6825,6824,6821,6829,6830,6820,6826,6827,6828" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]