PHOTOS: मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा पीएम मोदी का STATUE

Update:2016-03-16 22:53 IST

नई दिल्ली : वर्ल्ड फेमस म्यूजियम मैडम तुसाद में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोम का स्टैच्यू लगने जा रहा है। म्यूजियम एडमिनिस्ट्रेशन ने इस बात की घोषणा बुधवार को की। मोदी के साइज मेजरमेंट को लेकर यूट्यूब पर मैडम तुसाद म्यूजियम की हांगकांग ब्रांच ने एक वीडियो भी रिलीज किया है।

-तुसाद में वर्ल्ड के कई फेमस बड़ी हस्तियों की मूर्तियां लगी हैं। संग्रहालय ने मोदी को ‘विश्व राजनीति की एक बेहद महत्वपूर्ण हस्ती’ बताते हुए कहा कि इस साल की शुरूआत में संग्रहालय के कलाकार और विशेषज्ञ भारतीय प्रधानमंत्री के नई दिल्ली स्थित घर पर उनसे मिले थे।

अप्रैल में आएगा सामने

-तुसाद म्यूजियम के साथ ही मोदी का यह वैक्स स्टैचू सिंगापुर, बैंकॉक और हांगकांग में भी लगाया जाएगा।

- सूत्रों के मुताबिक पीएम के वैक्स स्टैच्यू को अप्रैल में पब्लिक के लिए ओपन किया जाएगा।

इनकी भी लग चुकी है स्टैच्यू

-साल 2000 में बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का स्टैच्यू फेमस म्यूजियम ने बनाया था।

- शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ, ऋतिक रोशन और सलमान खान के वैक्स स्टैच्यू शामिल हैं।

दिल्ली में भी खुलेगा म्यूजियम

-मैडम तुसाद म्यूजियम की एक ब्रांच 2017 में दिल्ली में खोले जाने का भी एेलान किया गया है।

- पीएम मोदी की पिछले साल नवंबर में यूके विजिट के दौरान इसकी घोषणा की थी।

नीचे की स्लाइड्स में देखिए, पीएम ने का किस तरह लिया गया मेजरमेंट...

[su_slider source="media: 15834,15833,15832,15831,15830,15828,15827" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

Tags:    

Similar News