लखनऊ: आज विश्व पर्यावरण दिवस है। आज पूरे देश भर में पर्यावरण को बचाने के लिए तमाम तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। कहीं पानी बचाओ का प्रण लिया जा रहा है, तो कोई पेड़ लगाने की अपील कर रहा है। स्कूलों में बच्चों से पर्यावरण को साफ रखने की प्लेज दिलवाई जा रही है।
-विश्व पर्यावरण दिवस के इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने भी सबसे पर्यावरण बचाने की गुजारिश की है।
-इस मौके पर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है।
-इस फोटो में पीएम मोदी हाथ में खुरपी पकड़े हुए गार्डेन में पौधा लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
-फोटो के साथ पीएम मोदी ने लिखा है कि हमें अने पर्यावरण की सुरक्षा का कमिटमेंट लेना चाहिए।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2016
-सभी लोग प्रण लें कि वे नेचर के साथ सद्भावपूर्ण तरीके से रहेंगे।
-इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण के संसाधनों को बचाने की अपील भी की।
-मोदी जी ने सभी से पर्यावरण को साफ और हरा-भरा रखने की गुजारिश की।