पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी टीचर्स डे की बधाई, बोले- शेयर करें उनसे जुड़ी यादें

Update: 2016-09-05 04:38 GMT

लखनऊ: एक गुरु का महत्त्व शिष्य ही समझ सकता है। जब-जब शिष्य किसी भी समस्या के भंवर में घिरे हैं, तब-तब गुरु रूपी मल्हार ने उनकी डूबती नैया को पार लगाने का बीड़ा उठाया है। आज पूरे देश में बड़े ही उत्साह से शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबको शिक्षक दिवस कीई ट्वीट करके बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि ‘हैप्पी टीचर्स डे.. इंडिया देश के उन सभी टीचर्स के डेडिकेशन और कमिटमेंट को सलाम करता है, जो देश को सशक्त बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।



आगे की स्लाइड में जानिए और क्या कहा नरेंद्र मोदी ने

शिक्षक दिवस के इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने देश भर के लोगों से एक क्वेश्चन किया है, ‘क्या आपके टीचर ने कभी आपको इन्फ्लुएंस किया है? शेयर करिए अपने से जुड़े व्याख्यान..और जानिए की दूसरों ने अपने-अपने टीचर्स के बारे में क्या लिखा है।’



इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने देश के सबसे बड़े स्कॉलर और रेस्पेक्टेड टीचर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को ट्रिब्यूट वीडियो शेयर किया है। इसमें वह देश निर्माण में योगदान देने वाले टीचर्स का महत्त्व समझा रहे हैं।



Tags:    

Similar News