अब IIT के एग्जामिनेशन हॉल में उठा 'सोनम गुप्ता की बेवफाई' पर सवाल
आईआईटी दिल्ली में मानविकी और सामाजिक विज्ञान के प्रोफेसर रविंदर कौर ने कहा कि छात्रों ने इस चर्चा में ज्यादा रुचि दिखाई क्योंकि उन्हें लगा कि समाज में हो रही चीजों को समझने के लिए इस टॉपिक पर चर्चा होना जरूरी है। गौरतलब है कि 10 के नोट पर सोनम गुप्ता की बेवफाई की शुरुआत हुई थी जो 2000 के नए नोट तक पहुंच गई। सोशल साइट्स पर खूब वायरल हुआ और जोक्स भी आए।;
नई दिल्ली : देश में नोटबंदी के साथ-साथ सुर्खियों में छाई सोनम गुप्ता की बेवफाई की चर्चा ने सभी का ध्यान खींचा है। गौरतलब है कि 10 के नोट पर सोनम गुप्ता की बेवफाई की शुरुआत हुई थी। जो 2000 के नए नोट तक पहुंची।
सोशल साइट्स पर खूब वायरल हुआ। लेकिन अब सोनम की बेवफाई का सवाल आईआईटी के एग्जामिनेशन हॉल में भी पहुंच गया हैं।
आईआईटी के छात्रों से ये सवाल पूछा?
-हाल ही में आईआईटी गुवाहाटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एक प्रोफेसर ने सोनम गुप्ता से संबधित प्रश्न छात्रों से पूछा गया।
-दरअसल, 'सोनम गुप्ता बेवफा है' इसे प्रॉबेबिलिटी के सवाल के रूप में पूछा।
-आईआईटी छात्र ने इस सवाल को फेसबुक पर शेयर किया, जिस पर 600 से ज्यादा लाइक्स आए।
-आईआईटी दिल्ली के एक प्रोफेसर ने छात्रों से आत्महत्या की दर पर नोटबंदी के पड़ने वाले प्रभाव पर सवाल किया।
-उन्होंने स्टूडेंट्स से पूछा कि क्या नोटबंदी से आत्महत्या करने वालों की संख्या बढ़ेगी या घटेगी?
-फ्रांसीसी दार्शनिक दुर्खीम की आत्महत्या सिद्धांत के संदर्भ में भी नोटबंदी के प्रभाव के बारे में चर्चा की।