क्या आप बनने जा रही हैं किसी की हमसफर, जरूर पूछ ले उनसे ये सवाल

क्या आप जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अगर हां, तो ये बहुत जरूरी है कि आपको उस शख्स के बारे में सबकुछ पता हो। लव-मैरिज में तो फिर भी इस बात की

Update:2017-01-29 15:07 IST

लखनऊ : क्या आप जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अगर हां, तो ये बहुत जरूरी है कि आपको उस शख्स के बारे में सबकुछ पता हो। लव-मैरिज में तो फिर भी इस बात की गुंजाइश होती है लेकिन अरेंज मैरिज में लड़के और लड़की को एक-दूसरे के बारे में जानने का पूरा मौका नहीं मिल पाता।कई सवाल ऐसे होते हैं जो लड़की शादी से पहले हर लड़की पूछना तो चाहती है लेकिन अरेंज मैरिज होने की वजह से पूछ नहीं पाती है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें क्या हैं वो सवाल ...

 

-क्या तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड थी? अगर हाँ ,तो क्या तुम दोनों के बीच कुछ हुआ भी था?

-वन नाइट स्टैंड के बारे में तुम क्या सोचते हो?

-क्या तुम्हें मेरे कपड़े पसंद हैं? क्या शादी के बाद तुम्हें मेरा छोटी ड्रेसेज पहनना पसंद आएगा?

-शादी के बाद क्या तुम भी कभी-कभी खाना बनाओगे?

-शादी के बाद अगर मैं नौकरी करना चाहू तो रोकोगे तो नहीं ?

-तुम अगर इतने अच्छे हो तो अब तक सिंगल कैसे हो?

-क्या तुम भगवान को मानते हो?

-क्या तुम अब भी अपनी एक्स को प्यार करते हो?

Similar News