पटरी से उतरा 65 साल का Akbar, बॉलीवुड से है बहुत पुरानी यारी

हरियाणा के रेवाड़ी में इंडियन रेलवे की 65 साल पुराना स्टीम इंजन अकबर पटरी से उतर गया। उत्तर रेलवे के रेवाड़ी स्टीम शेड में मरम्मत कार्य के दौरान अकबर पटरी से उतर गया।

Update: 2017-11-12 15:20 GMT
पटरी से उतरा 65 पुराना स्टीम इंजन, बाल-बाल बचे ड्राईवर, जानिए क्या है इसकी खासियत

नई दिल्ली : हरियाणा के रेवाड़ी में इंडियन रेलवे की 65 साल पुराना स्टीम इंजन अकबर पटरी से उतर गया। उत्तर रेलवे के रेवाड़ी स्टीम शेड में मरम्मत कार्य के दौरान अकबर पटरी से उतर गया। बता दें, कि ये इंजन भारतीय रेल के लिए धरोहर है। 65 साल इस पुराने इंजन का इस्तेमाल 20 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में किया जा चुका है।

रेलवे के मुताबिक, ब्रेक लीवर जाम होने की वजह से हादसा हुआ। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इंजन करीब 2 किलोमीटर तक बिना ड्राइवर के पटरी पर दौड़ता रहा।

यह भी पढ़ें ... बुलेट ट्रेन : मोदी का 2022 तक सपना होगा पूरा, रेलवे कर रहा ओवर टाइम वर्क

बताया जा रहा है कि इंजन अकबर की शेड में मरम्मत चल रही थी। इंजन के ब्रेक की जांच की जा रही थी कि तभी इंजन चलने लगा। इंजन में सवार दोनों ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन इंजन का ब्रेक काम न करने की वजह से दोनों कूद गए। इंजन दो किमी. तक बिना ड्राइवर के दौड़ता रहा और फिर पटरी से उतर गया।

यह भी पढ़ें ... दिलचस्प है दास्तां ! Twitter से हुई शुरू, फिर ऐसे चली Amul की अटर्ली बटर्ली ट्रेन

Tags:    

Similar News