संसद भवन की कैंटीन से कैशलेस इंडिया का आगाज, LS स्पीकर ने किया उद्घाटन

पीएम मोदी की ओर से कैशलेस को अपनाने की अपील का असर संसद में देखने को मिला। संसद में भी इस दिशा में कदम उठाए जाने लगे हैं। संसद में इसकी शुरुआत सांसदों की कैंटीन से की गई।

Update: 2016-11-30 22:50 GMT

नई दिल्ली: पीएम मोदी की ओर से कैशलेस को अपनाने की अपील का असर संसद में देखने को मिला। संसद में भी इस दिशा में कदम उठाए जाने लगे हैं। संसद में इसकी शुरुआत सांसदों की कैंटीन से की गई।

यह भी पढ़ें ... इंडिया में कैशलेस मिशन को स्पीड देने के लिए लॉन्च हुई ऐप, स्लो इंटरनेट में भी कर सकेगी काम

गौरतलब है कि मंगलवार को बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा था कि कैशलेस भारत बनाने की शुरुआत संसद भवन से होनी चाहिए।

इस पर बुधवार को स्वाइप मशीन संसद की कैंटीन में स्थापित कर दी गई है। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इसका उद्घाटन भी कर दिया है।

यह भी पढ़ें ... दुनिया के इन 10 देशों में होता है कैशलेस ट्रांजेक्शन, क्या जानते हैं आप ?

बता दें कि अब तक सांसदों और उनके मेहमानों को खाना खाने का पेमेंट कैश से करना होता था। अब सांसदों को खाने का पेमेंट कैश में करने की बजाए स्वाइप मशीन के जरिए कैशलेस में भी करने का ऑप्शन मौजूद होगा। इसके अलावा संसद में यह सुविधा अगले कुछ दिनों बाद अन्य कैंटीनों में भी शुरू की जा रही है।

Tags:    

Similar News