उत्तरायणी मेला: पहाड़ी रंग में रंगा बरेली शहर, दिखीं उत्तराखंड की झलक

Update:2017-01-14 11:32 IST

बरेली: बरेली क्लब मैदान में 3 दिवसीय उत्तरायणी मेले की शुक्रवार से शुरुआत हो गयी, मेले के पहले शहर में रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें उत्तराखंड से आई रंगकर्मियों की टोलियों ने पहाड़ के परम्परागत नृत्य कर शहर में पहाड़ के रंग घोल दिए, रथयात्रा कोतवाली से शुरू हुई और बरेली क्लब के मैदान पर समाप्त हुई, जिसके बाद मेले का उद्घाटन किया गया।

आगे पढ़ें और देखें उत्तरायणी मेले की झलक....

पहाड़ी संस्कृति की झलक

मकर संक्रांति पर लगने वाले उत्तरायणी मेले में इस बार करीब 140 स्टाल लगाए गए हैं, इन स्टाल पर उत्तराखण्ड के उत्पाद जैसे शहद, फूलों से निर्मित जैम, जैली, बांस का आचार, जूस एवं बुरांश के फूल से निर्मित स्क्वैश, हिमालय क्षेत्र की जड़ी बूटी से निर्मित दवाइंया, जैविक चाय, गहत मुनश्यारी का राजमा, मसूर, उड़द की पहाड़ी दालें, मडुवे का आटा, मडुवे की नमकीन, अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाइयां, गर्म कपड़े पहाड़ी फल-सब्जियों आदि की बिक्री की जाएगी।

आगे पढ़ें और देखें उत्तरायणी मेले की झलक....

मेले का लोगों को रहता है इंतजार

उत्तरायणी मेले का लोगों को साल भर बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि जहां एक तरफ लोगों को उत्तराखंड के उत्पाद खरीदने को मिलते हैं वहीं उत्तराखंड की संस्कृति से भी रूबरू होने का मौका मिलता है।

आगे पढ़ें और देखें उत्तरायणी मेले की झलक....

आगे पढ़ें और देखें उत्तरायणी मेले की झलक....

Tags:    

Similar News