बीमारियों का इलाज ही नहीं करता है चावल का मांड़, सुंदरता भी निखारता है, जानिए अनसुने फायदे
लखनऊ: जब भी खाने की बात आती है, तो चावल का नाम जरूर आता है। अगर देखा जाए, तो बिना चावल के डाइट शायद ही पूरी होती है। डेली फ़ूड में हर घर में चावल बनना नॉर्मल है। चावल पकने के बाद जो पानी बचता है, उसे ज्यादातर लोग छान कर फेंक देते हैं।
चावल के मांड़ को चीन व जापान में राइस वाटर कहा जाता है। पर क्या जानते हैं कि जो चावल का जो मांड़ फेंक दिया जाता है, उससे आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। जी हां, चावल के मांड़ में मौजूद तत्व आपकी स्किन को निखारते हैं, जिससे उसमें ग्लो आता है।
बताते हैं आपको चावल के मांड़ के कुछ अनसुने फायदे, जिन्हें जानकर आप आज से उसे फेंकने के बजाय यूज करना शुरू कर देंगे-
-चावल का मांड़ कब्ज के रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है।
-चावल का मांड़ गर्मियों में सभी के लिए काफी फायदेमंद होता है क्योंकि यह बॉडी के टेम्प्रेचर को मेंटेन करता है।
-हर रोज एक गिलास चावल का मांड़ आप एनर्जी ड्रिंक के तौर पर भी पी सकते हैं। इसे टेस्टी बदलने के लिए आप इसमें कटी पुदीना पत्ती, भुना जीरा पाउडर और काला नमक भी मिला कर पी सकते हैं।
आगे की स्लाइड में जानिए और किन बीमारियों को दूर करता है चावल का मांड़
-चावल का मांड़ हाई लेवल का कार्बोहाइड्रेट का भंडार है।
-जिन लोगों को अल्जाइमर होता है, उन्हें हर रोज चावल के मांड़ का सेवन करना चाहिए। इससे काफी राहत मिलती है।
-डायरिया के पेशेंट्स के लिए चावल का मांड़ काफी फायदेमंद होता है यह हर उम्र के रोगियों के लिए लाभदायक है।
-पेट की गैस की शिकायत करने वालों के लिए चावल का मांड़ किसी दवा से कम नहीं है।
आगे की स्लाइड में जानिए कैसे खूबसूरती निखारता है चावल का मांड़
-अगर आपकी स्किन ढीली-ढाली है, तो चावल का मांड़ आपके लिए बहुत कारगर है। इस का यूज फेशियल क्लीनर की तरह बखूबी किया जा सकता है। इसके लिए एक कॉटन बॉल को चावल के मांड़ में डुबोकर उससे चेहरे पर हलके हाथ से मसाज करें। सूखने पर चेहरा धुल लें। इस तरह से स्किन साफ़ करने से वह सॉफ्ट बनती है और उसमें ग्लो भी आता है।
-चावल के मांड़ फेशियल टोनर की तरह यूज किया जा सकता है। यह खुले रोमछिद्रों को बंद कर के त्वचा को कसाव प्रदान करता है।
-जिन लड़कियों को एक्ने की प्रॉब्लम होती है, उन्हें चावल के मांड़ का यूज करना चाहिए। यह स्किन पर ऐस्ट्रिंजैंट की तरह असर करता है।
-सनबर्न से झुलसी स्किन पर भी ठंडे चावल के मांड़ का प्रयोग लाभकारी है।
-स्किन की जलन व रैशेज को दूर करने के लिए ठंडे चावल के मांड़ का यूज फायदेमंद है।
-चावल का मांड़ हेयर कंडीशनर का भी काम करता है। इसके लिए इस में चंद बूंदें लैवेंडर या रोजमैरी की मिलाएं और बालों में लगा कर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
फिर साफ पानी से धो लें बाल सॉफ्ट हो जाएंगे।