वैलेंटाइन्स डे पर कपल्स को झटका! नहीं कर पाएंगे ताज का दीदार
आज वैलेंटाइन्स डे है और आज लोग अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल करने की चाह में होंगे। आज प्यार के दिन युवा जोड़े ताजमहल का दीदार करने का प्लान बना रहे होंगे, लेकिन बता दें कि आज के दिन यानि शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है।;
आज वैलेंटाइन्स डे है और आज लोग अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल करने की चाह में होंगे। आज प्यार के दिन युवा जोड़े ताजमहल का दीदार करने का प्लान बना रहे होंगे, लेकिन बता दें कि आज के दिन यानि शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है। इसलिए वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले ही दीदार-ए-ताज के लिए काफी भीड़ उमड़ी थी। इन लोगों में सबसे ज्यादा संख्या उनकी थी, जिनकी शादी वैलेंटाइन वीक में हुई है।
ताजमहल के दीदार करने के लिए उमड़ी भीड़
ताजमहल का दीदार करने के लिए काफी दूर दूर से भीड़ उमड़ी थी। लोग फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा से काफी ज्यादा संख्या में यहां इकट्ठा हुए थे। वहीं मरियम टूम, अकबर टूम, कीठम स्थित सूर सरोवर, सुभाष पार्क में युवा जोड़ों की काफी ज्यादा संख्या देखी गई।
यह भी पढ़ें: VALENTINE DAY: आज खुलकर करिए इनके साथ प्यार, किसी से भी ना डरें आप
आज नहीं कर पाएंगे दीदार-ए-ताज
इस बार शुक्रवार को वैलेंटाइन्स डे है और इस बार देश-विदेश से आए टूरिस्ट को ताजमहल का दीदार करने को नहीं मिलेगा, क्योंकि आज ताजमहल बंद रहता है। हालांकि पर्यटक ताज का दीदार करने के लिए यमुना पार स्थित मेहताब बाग जा सकते हैं, पर्यटकों को वहां से ताजमहल का अच्छे से दीदार हो सकता है।
सबसे ज्यादा बिके इलेक्ट्रॉनिक दिल
वैलेंटाइन डे के मौक पर प्रेमी को गिफ्ट देने का प्रचलन है। इस बार वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक दिल की बिक्री हुई। इस इलेक्ट्रॉनिक दिल में आप अपनी आवाज रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस तरह लोगों ने इस इलेक्ट्रॉनिक दिल के जरिए अपने संदेश अपने पार्टनर को दिए।
यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड यूज़र्स हो जाइए सावधान! ये खतरनाक ऐप्स करते हैं यूजर्स का नुकसान
ऐसे करें प्यार का इजहार
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
जब तुम पास होते हो तब
दिल चाहता है कि वक्त थम जाए
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम
Happy Valentine's Day
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ करना मिल नहीं सके आपसे
यकील रखना अंखियों में इंतजार वही रहेगा
Happy Valentine's Day
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई भी ख्वाहिश नहीं है इस दिवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरुरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की
Happy Valentine's Day
खुशियां तेरे नाम कर जाएंगे
जिंदगी भी तुझपे कुर्बान कर जाएंगे
तुम रोया करोगे हमें याद कर के
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाएंगे
Happy Valentine's Day
यह भी पढ़ें: पुलवामा के एक साल: हुए हैं कई बदलाव, जानिए क्या हुआ था उस दिन…