SKIN TIPS: कुछ इस तरह करें विंटर में स्किन केयर, नहीं दिखेंगे रुखे और बेजान
लखनऊ: सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। इसके लिए हम तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं मिलता है। खूबसूरती के लिए मेकअप जरूरी नहीं, बल्कि अतिरिक्त सुंदरता मायने रखती है, जो त्वचा की नियमित देखभाल से आती है। सर्दियों में होने वाली आदतों में बदलाव करने से इस मौसम में होने वाली स्किन संबंधी परेशानियों से आसानी से निपटा जा सकता है। चेहरे की सफाई पर नियमित ध्यान देना जरूरी है।
सुबह-शाम फेसवॉश से चेहरा धोएं और बाहर से लौटकर चेहरे की सफाई का खास ध्यान रखें , क्योंकि बाहर का प्रदूषण चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है। चेहरा धोने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें। मुलायम हाथों से चेहरे पर मसाज करें और अतिरिक्त मॉइश्चराइजर को कॉटन या टिश्यू पेपर से पोछ लें।
यदि स्किन रूखी है तो ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजर ही इस मौसम के लिए परफेक्ट है। क्लिंजिंग, टोनिंग व मॉइश्चराइजिंग को इस मौसम कभी न भूलें। बाहर से घर लौटने पर चेहरा जरूर साफ करें और सुबह-शाम किसी अच्छे क्लिंजर से चेहरे को साफ करें और उसके बाद टोनिंग कर मॉइश्चराइजर लगाएं।