शाहजहांपुर: सट्टा लगाने वाले गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार, 16 लाख रुपए बरामद

जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र में साउथ सिटी में स्थित एक मकान में बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा था। सट्टे की पर्ची का हिसाब किताब करने के लिए और सट्टे से आए पैसों की गिनती के लिए 11 लोगों को काम पर लगाया था।

Update:2021-02-03 23:53 IST
उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एक घर के अंदर सट्टा लगाते समय 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एक घर के अंदर सट्टा लगाते समय 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 16 लाख रूपये, मोबाईल और लैपटॉप भी बरामद किए हैं। पुलिस ने 11 सटोरियों को गिरफ्तार पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है।

दरअसल चौक कोतवाली क्षेत्र में साउथ सिटी में स्थित एक मकान में बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा था। सट्टे की पर्ची का हिसाब किताब करने के लिए और सट्टे से आए पैसों की गिनती के लिए 11 लोगों को काम पर लगाया था। मुखबिर की सूचना पर एसओजी ने छापेमारी करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 16 लाख रूपये, लैपटॉप, मोबाईल, रजिस्टर और सट्टे की पर्चियां बरामद की है। पुलिस ने 11 सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पूरे शहर में सट्टे का कारोबार करता है वेदव्यास

दरअसल सट्टा किंग के नाम से मशहूर वेदी उर्फ वेदव्यास पूरे शहर में सट्टे का कारोबार करता है। कुछ वक्त पहले उसके ऊपर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी, वह फरार हो गया तो पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित कर दिया था। लेकिन पुलिस को सट्टे का कारोबार रोकने में कामयाबी नहीं मिल सकी।

ये भी पढ़ें...इटावा: महिला को ब्लैकमेल कर 2 लाख मांगने वाला गिरफ्तार, इंटरनेट से हुई थी दोस्ती

फरार चल रहे सट्टा माफिया ने अपने सहयोगी राहत अली को पिछले 3 माह से शहर में सट्टे के कारोबार की बागडोर दे दी थी। स्टोरिए राहत अली ने नया ठिकाना बनाने के लिए एक बड़ा घर किराये पर लिया। जहां पर सट्टा के लिए 11 लोगों को सटोरियों को लगाया गया था।

सट्टा किंग को नहीं गिरफ्तार कर पाई पुलिस

खास बात ये है कि, पुलिस अभी तक इनामी गैंगस्टर सट्टा किंग को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सट्टे की जिम्मेदारी उठाने वाले राहत अली प्रतिदिन सट्टे से जुड़े हिसाब किताब की जानकारी सट्टा किंग को वाटसएप के माध्यम से देता था। लेकिन पुलिस 11 सटोरियों को पकड़कर अपनी पीठ तो थपथपा रही है, लेकिन सट्टा किंग को अभी तक गिरफ्तार नहीं पाई है।

ये भी पढ़ें...एयरो इंडिया-2021 में 4501 करोड़ रुपये का एमओयू, युवाओं को मिलेगा रोजगार

एसपी एस आनन्द इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी बता रहे हैं। उनका कहना है कि, पुलिस जल्द इससे जुड़े अन्य सटोरियों को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

रिपोर्ट: आसिफ अली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News