सूबे में 1299 कोरोना पॉजिटिव, जबकि 11 जिलों में एक भी नहीं

पुलिस अधिकारी आवंटित जनपद में लाॅकडाउन व्यवस्था को और प्रभावी ढंग से लागू कराएंगे तथा अपनी रिपोर्ट भी प्रेषित करेंगे। क्वारंटीन सेन्टरों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए खान-पान एवं सेनेटाइजेशन की पूरी सावधानी और सतर्कता बरती जाए।

Update:2020-04-23 19:04 IST

लखनऊ। प्रदेश के 11 जनपदों में कोरोना के एक्टिव केस नहीं हैं। प्रदेश के 56 जिलों से अब तक 1,507 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 45 जनपदों में 1,299 मामले एक्टिव हैं। अब तक 187 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।

बढ़ रही है टेस्टिंग

प्रदेश में 1584 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 11826 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन किया गया है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि लखनऊ के केजीएमयू के बाद अब एसजीपीजीआई लखनऊ, मेरठ एवं इटावा मेडिकल काॅलेज में भी पूल टेस्टिंग का कार्य प्रारम्भ हो गया है। पूल टेस्टिंग में 812 सैम्पल टेस्ट किये गये हैं। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग के लिए 3737 सैम्पल भेजे गये तथा बैकलाॅग मिलाकर 3955 टेस्ट हुए।

20 से अधिक पॉजिटिव वाले जिलों में रहेंगे ये अफसर

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 20 या उससे अधिक कोरोना पाॅजिटिव केस वाले जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, आईजी स्तर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (जहां पहले से आईजी स्तर के अधिकारी की तैनाती नहीं है) को तथा वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को भेजा जाए। यह अधिकारी जनपद में कम से कम एक सप्ताह कैम्प कर वहां संचालित स्वास्थ्य सहित विभिन्न कार्याें का पर्यवेक्षण करेंगे।

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

पुलिस अधिकारी आवंटित जनपद में लाॅकडाउन व्यवस्था को और प्रभावी ढंग से लागू कराएंगे तथा अपनी रिपोर्ट भी प्रेषित करेंगे। क्वारंटीन सेन्टरों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए खान-पान एवं सेनेटाइजेशन की पूरी सावधानी और सतर्कता बरती जाए। उन्होंने क्वारंटीन सेन्टर तथा आइसोलेशन वाॅर्ड की संख्या तथा टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।

श्रीधर अग्निहोत्री की रिपोर्ट

Tags:    

Similar News