UP में आउट ऑफ कंट्रोल कोरोना: 24 घंटे में आए इतने मामले, अब तक 1387 की मौत

पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 3,484 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3242 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 242 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।

Update:2020-07-25 19:14 IST

लखनऊ: प्रदेश में विगत 24 घंटों में 2,984 कोविड के नये केस पाये गये हैं। प्रदेश में अब कोविड पाॅजीटिव रोगियों की संख्या 22,452 है। अब तक प्रदेश में 39,903 कोरोना के रोगियों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में अब तक 1,387 कोरोना के मरीजों की मृत्यु हुई।

उत्तराखंड से बड़ी खबरः ऊधम सिंहनगर एयरपोर्ट को हरी झंडी, सीएम को रिपोर्ट

कोविड-19 की अब तक 17,62,416 सैम्पल की जांच

प्रदेश में कल एक दिन में 57,068 सैम्पल की जांच की गयी। इस प्रकार कोविड-19 की अब तक 17,62,416 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 3,484 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3242 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 242 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।

एथलीट हिमा दास ने जीत लिया सबका दिल, कोरोना वॉरियर्स पर किया बड़ा एलान

प्रदेश में 56,266 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित

अपर मुख्य सचिव आलोक टण्डन ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 1,87,593 सर्विलांस टीम द्वारा 1,34,98,386 घरों के 6,86,73,598 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 56,266 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दिये गये है। इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से अब तक 81,812 लक्षणात्मक लोग मिले है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्रमुख चिकित्सालयों पर कोविड जांच की सैम्पलिंग के लिए प्रतिदिन मोबाइल वैन भेजे जाने की व्यवस्था की गयी है। इस वैन को कोविड टेस्टिंग वैन का नाम दिया गया है। इस सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।

1 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए

टण्डन ने बताया कि रैपिड एन्टीजन टेस्ट की संख्या को बढ़ाकर 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने आर.टी.पी.सी.आर. तथा रैपिड एन्टीजन टेस्ट के द्वारा मेडिकल टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाने तथा आगामी 27 जुलाई तक कुल टेस्ट की संख्या को 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को आज कानपुर नगर तथा झांसी एवं कल 26 जुलाई को प्रयागराज तथा मिर्जापुर मण्डलों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की मौके पर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री, लखनऊ

अशोक गहलोत का बड़ा बयान, प्रधानमंत्री के आवास पर करेंगे प्रदर्शन

Tags:    

Similar News