यूपी के इस पुलिस लाइन तक पहुंची महामारी! खतरे में कोरोना योद्धा

पुलिसकर्मियों में दहशत होना लाजमी भी है क्योंकि जो दो व्यापारी कोरोनावायरस हैं, उनकी सब्जी मंडी में दुकान है और उसी के बगल में शामली की पुलिस लाइन भी है।;

Update:2020-05-08 10:29 IST

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में फल व्यापारी व सब्जी व्यापारी के कोरोनावायरस जाने के बाद पुलिसकर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिसकर्मियों में दहशत होना लाजमी भी है क्योंकि जो दो व्यापारी कोरोनावायरस हैं, उनकी सब्जी मंडी में दुकान है और उसी के बगल में शामली की पुलिस लाइन भी है। दोनों व्यापारियों के कोरोनावायरस पाए जाने के बाद पुलिस ने मंडी के साथ पूरी पुलिस लाइन और वहां पर खड़ी पुलिस की गाड़ियों को भी सैनिटाइजर करने का काम शुरु कर दिया, तो वही मंडी में और लोगों एवं पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

सब्जी मंडी मे दो व्यापारी कोरोना पॉजिटिव

पूरा मामला जनपद शामली का है, जहां पर 2 दिन पहले सब्जी मंडी मे फल एवं सब्जी का व्यापार करने वाले दो व्यापारी कोरोना पाए गए हैं जिसके बाद से पुलिस कर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ है क्योंकि जनपद शामली अभी तक पुलिस लाइन का निर्माण न होने के कारण जनपद शामली की पुलिस लाइन अस्थाई रूप से मंडी समिति के भवनों में चलाई जा रही है।

ये भी पढ़ेंःकोरोना से जंग जीतने वालों में यूपी अव्वल, ये आंकड़े कर देंगे हैरान

सब्जी मंडी के पास ही पुलिस लाइन, मचा हड़कंप

सब्जी मंडी और पुलिस लाइन आमने-सामने हैं लिहाजा पुलिस कर्मियों का सब्जी मंडी में आना-जाना व व्यापारियों और मंडी में काम करने वाले लोगों का पुलिस लाइन की तरफ आना जाना लगा रहता है। जिस कारण पुलिस कर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शामली पुलिस ने एहतियात बरतते हुए पुलिस लाइन के साथ-साथ सब्जी मंडी को भी पूरी तरीके से सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है, तो वही पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी जो की लाइन परिसर में खड़ी हुई है उनको भी सैनिटाइज किया जा रहा है ।

ये भी पढ़ेंःकोरोना से जंग के लिए यूपी तैयार, 25 स्टेशनों पर कोविड केयर सेंटर कोच की तैनाती

मंडी से लेकर पुलिस लाइन तक सैनिटाइज, सम्पर्क में आये लोगों की जांच

मंडी में काम करने वाले लोग जो इन व्यापारियों के संपर्क में आए हैं, उनके जाँच सैंपल लिए जा रहे हैं। फिलहाल जिला प्रशासन ने एहतियात बढ़ा दी है और मंडी को 10 दिन के लिए बन्द कर दिया गया है। सब्जी मंडी के व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी कारण से कोरोनो को लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन ना हो।

ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद हादसा: ट्रेन ने मजदूरों की ऐसे रोक दी सांसे, मंजर देख कांप जाएगी रूह

फायर ब्रिगेड अधिकारी एज़ाज़ खान ने बताया

एजाज खान का कहना है कि सैनिटाइज का काम लगातार किया जा रहा हैं, जिसमें सब्जी मंडी को सैनिटाइज किया गया। यहां पर दो हॉटस्पॉट बनाए गए हैं।

कलंदर शाह और पंसारीआन में भी सैनिटाइजेशन हो रहा है। उसमें कोई कोताही नहीं बरतना चाहते। पुलिस लाइन को अभी सेन्टाइज किया गया। पहले भी दो बार सेन्टाइज किया गया था। कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी क्योंकि यहां पर कोरोना के दो मरीज पाए गए है।

पंकज प्रजापति

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News