पुरानी पेंशन बहाली: 20 को विशाल रैली, एक लाख से ज्यादा शिक्षक कर्मचारी होंगे शामिल!

Update:2018-12-18 19:02 IST

लखनऊ: आज दिनाँक 18 दिसम्बर 2018 को संयुक्त संघर्ष संचालन समिति S4 की बैठक लखनऊ कार्यालय बी4 दारुलसफा में संपन्न हुई

बैठक में पुरानी पेंशन बहाली हेतु दिनाँक 20 दिसम्बर 2018 को होने वाली रैली के लिए विचार विमर्श किया गया।

ये भी पढ़ें— नोएडा के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह के पत्नी की जमानत खारिज

संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली अभियान का नेतृत्व कर रहे S4 के अध्यक्ष श्री यस0पी0तिवारी जी ने बताया गया कि शिक्षकों और कर्मचारियों की यह बहुत ही जायज मांग है जिसे सरकार ने 2005 के बाद बंद कर दी है। जिससे शिक्षकों कर्मचारियों में भारी आक्रोश है । उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए संयुक्त संघर्ष संचालन समिति S4 द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु कई चरण में कार्यक्रम चलाया गया जो 5 सितम्बर 2018 को प्रदेश के समस्त जनपदों में एक दिवसीय धरना रहा और 02 अक्टूबर 2018 को प्रदेश के समस्त जनपदों में मशाल जुलुश निकाला गया लेकिन तब भी सरकार एवं शासन की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नही किया गया गया।

ये भी पढ़ें— एयरमैन भर्ती कट ऑफ मेरिट के खिलाफ याचिका, 11 जनवरी को होगी सुनवाई

बैठक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष एवं संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के प्रान्तीय संयोजक श्री सुशील कुमार पाण्डेय जी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु S4 के बैनर तले उत्तर प्रदेश के समस्त (75) जनपदों में दिनाँक 29 अक्टूबर 2018 से 14 दिसम्बर 2018 तक पुरानी पेंशन बहाली चेतना रथ यात्रा द्वारा पुरे प्रदेश में भ्रमण किया गया फिर भी सरकार एवं शासन ने कोई पहल नही की इसलिए संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के बैनर तले दिनाँक 20 दिसम्बर 2018 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन पार्क में विशाल रैली का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें— अमेठी की राजनीति से निकला हैण्डपम्प घोटाले का ‘जिन्न, जानें क्या है ये मामला

रैली में लगभग एक लाख की संख्या में शिक्षक कर्मचारी की भीड़ होगी । पाण्डेय जी ने कहा कि अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा नही करती है तो संयुक्त संघर्ष संचालन समिति चुप नही बैठेगी और हमारा आंदोलन तेज होगा। बैठक में S4 महासचिव आर0के0निगम, एवं विनय सिंह आर0पी0मिश्र,आर0के0वर्मा, सहित सभी S4 के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News