एटा: कर्ज में डूबे युवक ने उठाया ये बड़ा कदम, पुलिस भी रह गई हैरान

घटना के खुलासे के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि रंजीत यादव नाम के एक युवक ने डायल 112 पर सूचना दी कि इनोवा कार सवार कुछ बदमाशों ने मेरे साथ मारपीट करके 10 लाख रुपये लूट ले गए हैं।

Update:2020-12-12 15:35 IST
एटा: कर्ज में डूबे युवक ने उठाया ये बड़ा कदम, पुलिस भी रह गई हैरान

एटा: जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बीती रात्रि एक इनोवा सवार बदमाशों द्रारा 10 लाख रुपये की तमंचे के बल पर मारपीट कर लूट करने की सूचना पुलिस को एक युवक द्वारा दी गई, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। किन्तु मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ व जांच ने घटना की पोल खोलकर रख दी।

10 लाख रुपये की फर्जी लूट

रंजीत यादव नामक युवक से पूछताछ में पता चला कि वह 20 लाख रुपये के कर्ज में डूबा था और कर्ज दार उस पर रूपये देने का काफी दबाव बना रहे थे। न देने पर जांन से मारने की धमकी दी जा रही थी। अपनी जान बचाने के लिए उसने 10 लाख रुपये लूट की साजिश रच दी। उसी योजना के तहत 10 लाख रुपये लूट की एक फर्जी सूचना 112 पुलिस को दे दी, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। लूट की सूचना मिलते ही एसएससी सहित पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। लूट तथा लुटेरों के संबंध में जानकारी की तो मामला संदिग्ध नजर आया।

यह भी पढ़े... एटा: कंडक्टर ने यात्रियों के साथ की गुंडई, गुंडों के साथ मिलकर लोगों को जमकर पीटा

पूछताछ के बाद हुआ खुलासा

घटनास्थल पर, मौजूद निधौली थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव का रंजीत यादव ने बताया कि उसने कर्जदारों से पीछा छुड़ाने के लिए यह लूट की साजिश रची थी। पुलिस की गहनता से पूछताछ करने के बाद युवक द्वारा रचे षड्यंत्र का खुलासा हो गया।

11 नवंबर की देर रात का है मामला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उक्त घटना उत्तर प्रदेश के एटा जिले की है,। बीती रात्रि दिल्ली-कानपुर हाइवे पर स्थित सिंध पंजाब ढाबा से 11 नवंबर की देर रात्रि एक युवक ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी कि उससे इनोवा सबार कुछ बदमाशों ने मारपीट करते हुए तमंचे के बल पर 10 लाख रुपये की लूट कर ली।

लूट की सूचना के बाद की गई नाकाबंदी

बता दें कि लूट की सूचना मिलते ही जिले भर के पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिले के वरिष्ठ अधिकारीएसएसपी, एएसपी, सीओ, इंस्पेक्टर भारी संख्या में पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और जिले की सीमाओं की नाकाबंदी करा दी गयी। जब पुलिस द्वारा लूट की सूचना देने वाले युवक से पूछताछ की गयी, तो मामला कुछ और ही निकला। घटना लूट की न होकर कर्ज के रूपये न देने की निकली।

देखें वीडियो...

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/VID-20201212-WA0009.mp4"][/video]

कर्ज में डूबने के चलते उठाया कदम

निधौलीकलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीतारामपुर गांव के निवासी रंजीत यादव पुत्र रविन्द्र यादव ने पुलिस को सूचना दी थी कि उससे 10 लाख की लूट हो गयी,जब पुलिस ने पूंछताछ की तो पता चला रंजीत यादव ने 20 लाख का कर्ज ले रखा तो कर्जदारों से बचने के लिए लूट की झूंठी योजना बनाकर पुलिस को सूचित किया।

कडाई से पूंछतांछ में बोला रंजीत

जब लूट की झूंठी योजना बनाने वाले रंजीत से पुलिस व मीडिया ने बात की तो रंजीत ने बताया कि मेरे ऊपर 20 लाख रुपये का कर्ज है, में कर्जदारों का कर्ज वापस नही दे पा रहा था। जिससे कर्जदार मुझे परेसान कर रहे हैं मारने की धमकी देते हैं,इसलिए उनसे बचने के लिए लूट की झूंठी योजना बनाई जिससे हम उन्हें झूठा फसादे और पुलिस हमारी मदद कर सके।

क्या बोले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

घटना के खुलासे के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि रंजीत यादव नाम के एक युवक ने डायल 112 पर सूचना दी कि इनोवा कार सवार कुछ बदमाशों ने मेरे साथ मारपीट करके 10 लाख रुपये लूट ले गए हैं। सूचना पर कई टीमें पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी उसके वाद उसको घटना स्थल पर ले जाकर निरीक्षण किया तो रंजीत यादव एक घन्टे तक कुछ नही बता सके तो जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कई लोगो से 20 लाख से अधिक का कर्ज ले रखा है,जो उन लोगों को वापस न देना पड़े इसीलिए पुलिस को गुमराह किया गया है,अब रंजुत के खिलाफ ही फर्जी सूचना देने का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

देखें वीडियो...

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/VID-20201212-WA0004.mp4"][/video]

रिपोर्ट- सुनील मिश्रा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News