LU के इंजीनियरिंग संकाय के 20 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, इतना मिला पैकेज

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के दो छात्र इन्वेंटिक्स सॉफ्टवेयर कंपनी मे चयनित हुए| कंपनी ने छात्रों को फ्री इंटर्नशिप के साथ 3.2 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर जॉब ऑफर किया।

Update: 2021-02-13 19:56 GMT
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के दो छात्र इन्वेंटिक्स सॉफ्टवेयर कंपनी मे चयनित हुए| कंपनी ने छात्रों को फ्री इंटर्नशिप के साथ 3.2 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर जॉब ऑफर किया।

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 20 छात्रों का प्लेसमेंट प्रतिष्ठित कोर कम्पनियों में हुआ|।

इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट सेल मेम्बर पवन राजावत ने बताया कि एस.एस टेलीसर्विसेज मे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 11 छात्रों एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 7 छात्रों का चयन ग्रैजुएट ट्रेनी इंजीनियर के पद पर अधिकतम 2.34 लाख प्रतिवर्ष पैकेज पर हुआ।

साथ ही कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के दो छात्र इन्वेंटिक्स सॉफ्टवेयर कंपनी मे चयनित हुए| कंपनी ने छात्रों को फ्री इंटर्नशिप के साथ 3.2 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर जॉब ऑफर किया।

ये भी पढ़ें...औरैया: वृद्धाश्रम पहुंचे DM, कहा- बुजुर्गों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य

इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, इंचार्ज डॉ हिमांशु पांडेय ने बताया कि अब तक इंजीनियरिंग संकाय के 73 छात्रों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में हो चुका है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के इंचार्ज प्रोफेसर आर.एस.गुप्ता ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News