UP के इस जिले में कोरोना का कहर, मेडिकल कर्मचारी समेत आए 23 नए मरीज
जनपद में शनिवार को मेडिकल कॉलेज के एक कर्मचारी सहित 23 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं एक कोरोना मरीज मौत हो गई।
मेरठ: जनपद में शनिवार को मेडिकल कॉलेज के एक कर्मचारी सहित 23 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं एक कोरोना मरीज मौत हो गई। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आज जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें इनमें मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब का कर्मचारी और मवाना में एक दैनिक अखबार का कर्मचारी भी शामिल है। सीएमओं के अनुसार इसके अलावा बिजली बंबा बाईपास रोड निवासी एक 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला की आज सुबह मौत हुई है।
ये भी पढ़ें: रफ़्तार का कहर: कार और बाइक में भिड़ंत, 1 की मौके पर ही मौत, 15 घायल
इसके साथ ही मेरठ में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 46 हो गया है। वहीं जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 605 पहुंच गई है। जबकि 419 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी सभी का अलग- अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
सीएमओं के अनुसार मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब का कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लैब से जुड़े और संपर्क वाले छह से ज्यादा लोगों को क्वारंटीन किया गया है। वहीं मवाना में एक दैनिक अखबार के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे मुलायम सिंह अस्पताल मेरठ भेजा गया है। उसके परिवार के लोगों को एलडी कॉलेज में क्वारंटीन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: अमिताभ ने कभी पूरे परिवार के साथ नहीं किया था ये काम, पहली बार हुआ ऐसा
23 नए संक्रमितों में सात महिलाएं शामिल
सीएमओ के अनुसार आज मिले 23 नए संक्रमितों में सात महिलाएं शामिल हैं। जबकि सरधना निवासी दो साल और इस्लामाबाद सरधना निवासी सात साल के दो बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। देवलोक कॉलोनीनिवासी एक १४ साल का किशोर भी संक्रमित मिला है। इससे पहले मेरठ में शुक्रवार को मेरठ के तीन संक्रमितों समेत मेडिकल कॉलेज और सुभारती में सात लोगों की मौत हो गई थी। यहां गौरतलब है कि मेरठ और आसपास के जिलों में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की तबाही: अब पूर्व प्रधानमंत्री पर मौत का साया, सामने आई रिपोर्ट
इन जिलों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
मेरठ के साथ ही बुलंदशहर, बिजनौर, बागपत और मुजफ्फरनगर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। साथ ही मौत का आंकड़ा भी थमने का नाम नही ले रहा है।
रिपोर्ट: सुशील कुमार, मेरठ
ये भी पढ़ें: सिर्फ इतने रुपए में घर पर होगी कोरोना की जांच, सरकार ने फिक्स किया रेट