यूपी के अफसरों के लिए बड़ी खुशखबरी, 24 PCS प्रमोट होकर IAS बने

यूपी के 24 पीसीएस अफसर प्रमोट होकर आईएएस बन गए। आज दिल्ली में होने वाली डीपीसी की बैठक में इन 24 अफसरों का प्रमोशन किया गया।पीसीएस से पीसीएस की डीपीसी दिल्ली में संपन्न हो गयी।

Update: 2019-05-15 11:07 GMT

लखनऊ: यूपी के 24 पीसीएस अफसर प्रमोट होकर आईएएस बन गए। आज दिल्ली में होने वाली डीपीसी की बैठक में इन 24 अफसरों का प्रमोशन किया गया।पीसीएस से पीसीएस की डीपीसी दिल्ली में संपन्न हो गयी। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, राजस्व परिषद चेयरमैन प्रवीर कुमार और अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें......नारी शक्ति की पराकाष्ठा: नासा में है चार में से तीन विभागों की हेड महिलाएं

प्रोन्नत होने वाले अफसरों में साल 1997 से लेकर साल 2000 बैच तक के अफसरों के नामों पर विचार करके तय किया गया।

1997 बैच के पीसीएस अफसर आईएएस बने

सूचना निदेशक शिशिर सिंह आईएएस बने

प्रवीण मिश्रा, मनोज कुमार आईएएस बने

देवीशरण उपाध्याय, चंद्रभूषण आईएएस बने

यह भी पढ़ें......विश्व परिवार दिवस आज: परिवार को एक सूत्र में बांधे रखना है, सबकी जिम्मेदारी

ब्रजराज यादव, सुरेंद्र सिंह आईएएस बने

मुख्यमंत्री के सचिव शुभ्रांत शुक्ला आईएएस बने

मुख्य सचिव स्टाफ अफसर विशाल आईएएस बने

राजेंद्र सिंह, महेंद्र वर्मा, राहुल सिंह आईएएस बने

यह भी पढ़ें......लॉबिस्ट दीपक तलवार के बेटे को भगोड़ा घोषित कराने के लिए ईडी पहुंचा कोर्ट

अनीता वर्मा और जितेंद्र सिंह आईएएस बने

आलोक सिंह और धर्मेंद्र सिंह आईएएस बने

डॉ. विजय कुमार, उमेश नारायण आईएएस बने

राकेश वर्मा, अच्छे लाल आईएएस बने

धीरेंद्र सचान, रघुवीर आईएएस बने

कंचन शरण, वंदना वर्मा आईएएस बनीं

Similar News