Basti Road Accident: बस्ती में बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Basti News: देर रात करीब 1 बजे एक कार सड़क पार कर रही नीलगाय से टकरा गई। जिसके बाद गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गई।;
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में हाईवे के गड़हा गौतम के पास बस्ती – अयोध्या लेन पर यह हादसा हुआ। देर रात करीब 1 बजे एक कार सड़क पार कर रही नीलगाय से टकरा गई। जिसके बाद गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार में चालक समेत तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर को जोरदार आवाज सुनने के आसपास के लोग घटनास्थल के पास पहुंचे और हादसे की जानकारी स्थानीय थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कस्टडी में ले लिया है। अभी तक किसी भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना पर सीएम योगी आदित्यानाथ ने दुःख व्यक्त किया है। साथ ही जिलाधिकारी समेत अधिकारी को हर संभव मदद के लिए निर्देशित किया।
शवों की पहचान के बाद परिजनों को बता दिया जाएगा। हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही शव उन्हें सौंपे जाएंगे। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार की हालत को देखकर घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें कि इस साल बस्ती जिले में कई भीषण सड़क हादसे हो चुके हैं। नवंबर में जिले के हरैया थाना इलाके के बिजरा गांव में एक बेकाबू ट्रेलर ने बाइक सवारों को अपने चपेट में ले लिया। बाइक पर तीन युवक सवार थे। घटना में तीनों नवयुवकों की मौत मौके पर ही हो गई थी। हादसा रात करीब 9 बजे हुआ था। तीनों अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा में शामिल होने जा रहे थे।
इससे पहले जून में जिले के कप्तानगंज थाना इलाके के नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक अज्ञात वाहन से जा टकराई थी। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।