Moradabad News: फर्जी मेट्रीमोनियल साइट बनाकर 35 लोगो को लगाया एक करोड़ से ज्यादा का चूना

Moradabad News Today: पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठग जोड़ें को गिरफ्तार किया है जिसने कई फर्जी मेट्रीमोनियल साइड बना कर अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक रुपयों की चपत लगा दी है।

Report :  Sudhir Goyal
Update:2022-09-25 21:27 IST

फर्जी मेट्रीमोनियल साइट बनाकर करते थे ठगी (Pic: Social Media)

Moradabad News: मुरादाबाद की थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठग जोड़ें को गिरफ्तार किया है जिसने कई फर्जी मेट्रीमोनियल साइड बना कर अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक रुपयों की चपत लगा दी है , पकड़ा गया युवक झारखंड के रहने वाला है और युवती बिहार की बताई जा रही है।  मुरादाबाद पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इन साइबर ठग बंटी बबली का खुलासा किया है।

दरअसल मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके के रहने वाले कर्नल सुरेंद्र शाही ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके साथ मेट्रीमोनियल साइट के माध्यम से शादी कराने के नाम पर अब तक 27 लाख रुपये का फ्रॉड किया जा चुका है, जिस आधार पर मुरादाबाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने कोटा में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले बबलू कुमार और साथी बिहार के जनपद वैशाली की रहने वाली पूजा को गिरफ्तार किया है।

सीओ सिविल लाइन अनूप कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि ये अपने आप मे अनोखे तरह का फ्रॉड है, ये जोड़ा पढा लिखा और बहुत ही शातिर है, इन्होंने कई हाई प्रोफाइल मेट्रीमोनियल साइट डेवलप की और लोगो के साथ फ्रॉड करना शुरू कर दिया। इन लोगो ने अब तक 35 लोगो को एक करोड़ सोलह लाख रुपये का चूना लगा दिया है।  मुरादाबाद के कर्नल सुरेन्द शाही की शिकायत पर जांच शुरू की तो ये बंटी-बबली पकड़े गए है। 

Tags:    

Similar News