ACMO के फार्म हाउस पर छापेमारी के दौरान गायों के अवशेष बरामद, लगभग 45 गाय सुरक्षित
हिंदू युवा वाहिनी इ शिकायत पर एसीएमओ डॉ. जेएन मिश्रा के बुबकापुर स्थित फार्म हाउस पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान वहां से 45 गाए और बछड़े सुरक्षित
बहराइच : हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत पर एसीएमओ डॉ. जेएन मिश्रा के बुबकापुर स्थित फार्म हाउस पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान वहां से 45 गाय और बछड़े सुरक्षित मिले।वहीँ 42 कब्रें भी मिली। फार्म हाउस से बरामद किये जानवरों को अब यहां से हटा कर पशुपालन विभाग के बिछिया स्थित गौशाला में रखा जाएगा। इन्हें सुरक्षित भेजने के लिए पशु चिकित्सा विभाग के साथ पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
क्या है पूरा मामला ?
-स्वास्थ्य महकमे में एसीएमओ के पद पर तैनात डॉ. जेएन मिश्रा के बुबकापुर स्थित फार्म हाउस पर हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत पर छापेमारी की गई।
-डीएम अजयदीप सिंह के निर्देश में गठित हुई एसडीएम कैसरगंज अमिताभ यादव और एएसपी नगर दिनेश त्रिपाठी की टीम ने छापेमारी की थी।
- छापेमारी के दौरान फार्म हाउस में 42 कब्रें मिलीं थी। जेसीबी से कराई गई खोदाई में 38 कब्र से गायों के अवशेष बरामद हुए।
-जबकि चार कब्रों से कोई अवशेष नहीं मिल सके।
-फार्म हाउस पर प्रशासन को 34 गाय और 11 बछड़े भी सुरक्षित मिले ।
सरकार ने उठाया गायों की सुरक्षा का ज़िम्मा
- इनकी देखरेख और सुरक्षा में हो रही दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन ने इन्हें सुरक्षित स्थान पर रखने की कार्ययोजना तैयार की है।
-मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवंत सिंह ने बताया कि पशुपालन विभाग के बिछिया स्थित गौसदन में इन सभी गाय व बछड़ों को भेजा जा रहा है। यहां पर इनके रहने व चारा-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
बिसरा और दवाओं की रिपोर्ट आने में लगेगा समय
सीवीओ ने बताया कि फार्म हाउस से खोदवाई गई गायों की लाशों का पोस्टमार्टम कराया गया है।इसमें कई गायों की भूख से मौत हुई है। बिसरा लेकर उसे भी लखनऊ भेजा गया है। परंतु इसकी रिपोर्ट में आने में लगभग एक सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है। वहीं ड्रग इंस्पेक्टर हृदयशंकर का कहना है कि जो दवाएं फार्म हाउस पर निर्मित मिली हैं। उनकी रिपोर्ट आने में भी 7-10 दिन का समय लग सकता है। सीमैप से रिपोर्ट आने के बाद खुलासा किया जाएगा।