टिक टॉक के चक्कर में 5 बच्चों की गई जान, जानिए क्या है पूरी बात
सूचना के अनुसार तौसीफ पुत्र रफीक 20 वर्ष, फरदीन पुत्र मुमताज 14 वर्ष, सैफ पुत्र इकबाल 15 वर्ष, रिजवान पुत्र शहीद 15 वर्ष,सकी पुत्र गुड्डू 14 वर्ष, जोकि वारी गड़ही रामनगर के रहने वाले हैं।
वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र में टिक टॉक वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। गंगा में उतरकर कुछ बच्चे वीडियो बना रहे थे। तभी एक एक कर बच्चे गंगा में डूबने लगे। हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई। पांचों बच्चे रामनगर थाना क्षेत्र के सिपहिया घाट पर नहाने गए थे, जिसके बाद उनकी डूबने की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया है।
एक को बचाने के चक्कर में सभी डूबे
सभी के शव नदी से निकाले जा चुके हैं। सूचना के अनुसार तौसीफ पुत्र रफीक 20 वर्ष, फरदीन पुत्र मुमताज 14 वर्ष, सैफ पुत्र इकबाल 15 वर्ष, रिजवान पुत्र शहीद 15 वर्ष,सकी पुत्र गुड्डू 14 वर्ष, जोकि वारी गड़ही रामनगर के रहने वाले हैं। पाँचों दो अन्य किशोरों के साथ सुबह नहाने के लिए गंगा घाट गए थे। दो किशोर किनारे बैठे रहे और पांच तौसीफ, फरदीन, शैफ, रिजवान और सकी टिकटॉक का वीडियो बनाने के लिए बीच गंगा में उभरी रेती तक पहुंच गए। वीडियो बनाने के दौरान एक किशोर डूबने लगा तो दूसरा उसे बचाने के लिए कूदा। देखते ही देखते एक दूसरे को बचाने के प्रयास में पांचों किशोर डूबने लगे।
परिवार में पसरा मातम
घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। एक साथ पांच बच्चों की दर्दनाक मौत से परिवारों में मातम पसर गया। गंगा घाट से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक सिर्फ चीख पुकार मची थी।
रिपोर्टर- संगीता सिंह, वाराणसी
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में हुई मौतों पर रेलवे का बड़ा बयान, यात्रियों को दी ये सलाह