600 हज यात्री मदीना के लिए रवाना, CM बोले- छठी बार भी मैं ही झंडी दिखाऊंगा
लखनऊ: आजमीने हज की बुधवार से सऊदी अरब की रवानगी शुरू हो गई। हज की पहली फ्लाइट को सीएम अखिलेश यादव और वक्फ मंत्री आजम खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दिन हज के लिए सऊदी अरब भेजे गए दो फ्लाइट में 600 यात्रियों को रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें ...कांग्रेस के 3 और SP का एक MLA बसपा में शामिल, BJP नेता भी हाथी पर सवार
छठी बार भी मैं ही रवाना करूंगा
-अमौसी एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट में 298 हज यात्रियों को मदीना के लिए रवाना किया गया।
-इस दौरान सीएम ने हज यात्रियों को बधाई देते हुए मुल्क और समाज की बेहतरी के लिए दुआ मांगने की अपील की।
-सीएम अखिलेश ने कहा कि वो अब तक पांच बार हज यात्रियों को हरी झंडी दिखा रवाना कर चुके हैं छठी बार भी वही झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ये भी पढ़ें ...अवैध खनन को लेकर CM ने मंत्री गायत्री-प्रमुख सचिव को किया तलब
आजम ने पीएम को बताया नाकाम बादशाह
-इस मौके पर वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बीजेपी और कांग्रेस को नाकाम सरकार बताया।
-आजम ने पीएम मोदी को एक नाकाम बादशाह करार दिया।
-इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कई धर्मगुरु भी मौजूद थे।