UP में चली तबादला एक्सप्रेस, सरकार ने 69 ASP का किया ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासिनक फेरबदल किया गया है। बुधवार देर रात योगी सरकार ने प्रदेश में 69 अपर पुलिस अधीक्षकों ((एएसपी) का तबादला कर दिया है। अब इन अपर पुलिस अधीक्षकों की जगह नई तैनाती दे दी गई है।

Update:2020-06-25 09:26 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासिनक फेरबदल किया गया है। बुधवार देर रात योगी सरकार ने प्रदेश में 69 अपर पुलिस अधीक्षकों ((एएसपी) का तबादला कर दिया है। अब इन अपर पुलिस अधीक्षकों की जगह नई तैनाती दे दी गई है। इसके साथ ही सरकार 13 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए हैं।

इन अपर पुलिस अधीक्षकों तो तबादला किया गया है उनमें ज्यादातर ऐसे अधिकारी हैं, जो लंबे समय से एक ही जिले में तैनात थे। इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बन चुके अधिकारियों को भी सरकार ने नई तैनाती दी है।

यह भी पढ़ें...लद्दाख में भारत के कड़े प्रतिरोध से चीन बौखलाया, अब रच रहा है ऐसे हमले की साजिश

इसमें गाजियाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम का तबादला भी किया है। वे तबलीगी जमात समेत कई अहम मामलों की जांच कर रहे थे। फिलहाल उन्हें हाथरस में तैनात किया गया है। जौनपुर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय को अपर पुलिस अधीक्षक अधिसूचना मुख्यालय लखनऊ लाया गया है। उनकी जगह जौनपुर के नए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह को बनाया गया है। इसके अलावा जो तबादले हुए हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

यह भी पढ़ें...अमेरिकी रिपोर्ट में खुली इमरान की पोल, पाक को आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह बताया

आइए जानते हैं कहां थी तैनाती और अब कहां हुआ तबदला

 

Tags:    

Similar News