'कोरोना विनर' बना 75 साल का ये बुजुर्ग, ऐसे दी महामारी को मात

वाराणसी स्थित पितरकुंडा निवासी 75 वर्षीय कोविड-19 मरीज़ महामारी को मात देकर आज घर लौट गए। विजय कुमार चौरसिया की दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शनिवार को उन्हें चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, स्थित सुपर स्पेश्यलिटी ब्लॉक से छुट्टी दे दी गई।

Update:2020-05-09 21:05 IST

वाराणसी। कोरोना से जंग लड़ रहे बनारस को बड़ी कामयाबी मिली। तीसरे दिन शहर में कोरोना का एक भी पेशेंट नहीं सामने आया तो वहीं 75 साल के एक बुजुर्ग ने अपने हौसले से कोरोना को मात दी। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती इस बुजुर्ग को शनिवार को डिस्चार्ज किया गया।

डॉक्टरों ने बढ़ाया हौसला

वाराणसी स्थित पितरकुंडा निवासी 75 वर्षीय कोविड-19 मरीज़ महामारी को मात देकर आज घर लौट गए। विजय कुमार चौरसिया की दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शनिवार को उन्हें चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, स्थित सुपर स्पेश्यलिटी ब्लॉक से छुट्टी दे दी गई।

इस दौरान कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने पुष्पगुच्छ देकर विजय कुमार चौरसिया को शुभकामनाएं दी और उन्हें अगले कुछ दिनों तक अपने स्वास्थ्य का अच्छी तरह से खयाल रखने की सलाह दी। प्रो. भटनागर ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि वे बिल्कुल ठीक हो कर घर लौट रहे हैं और उन्हें चाहिए कि वे खुश रहें, पौष्टिक भोजन करें और सेहत का ध्यान रखें।

ये भी पढ़ेंः बनारस में बदल जाएगी कमर्शियल पॉलिसी, दुकानों के खुलने की टाइमिंग फिर चेंज

शरीर में थी दूसरी बीमारी भी

विजय कुमार चौरसिया को कोविड-19 पॉज़ीटिव पाए जाने पर 17 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें हाइपरटेंशन, किडनी से जुड़ी समस्याएं और डाइबिटीज़ जैसी कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं। इलाज के दौरान उन्हें आईसीयू में भी रखा गया था। आईसीयू में वे डॉ. बिक्रम गुप्ता औऱ डॉ. आर. के दुबे की देखरेख में थे। डॉ. अनूप और डॉ. मनस्वी चौबे भी उनके इलाज में जुटे थे। छुट्टी देते समय विजय कुमार चौरसिया का चिकित्सकों व अस्पताल कर्मियों ने तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया।

आशुतोष सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News