विस्फोट कॉफी मशीन में: शादी में मच गई चीख-पुकार, मौत से दहला एटा

प्रभारी निरीक्षक अलीगंज पंकज मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अलीगंज क्षेत्र के श्याम नगर निवासी मुलायम सिंह की पुत्री की शादी थी। बारात जनपद के थाना सकीट के निवासी ब्रह्मदत्त अपने पुत्र गौरी शंकर की बारात लेकर अलीगंज आये थे। शादी समारोह में काफी लोग आए हुए थे और खाने-पीने का दौर चल रहा था।

Update:2020-12-08 14:11 IST
विस्फोट कॉफी मशीन में: शादी में मच गई चीख-पुकार, मौत से दहला एटा

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र में बीते सोमवार की देर रात शादी समारोह में कॉफी मशीन के फटने से शादी समारोह में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए और दर्जनों लोग बाल-बाल बच गये। कॉफी मशीन के फटने से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसे के बाद शादी समारोह में आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया।

कॉफी मशीन के फटने से शादी समारोह में मची भगदड़

प्रभारी निरीक्षक अलीगंज पंकज मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अलीगंज क्षेत्र के श्याम नगर निवासी मुलायम सिंह की पुत्री की शादी थी। बारात जनपद के थाना सकीट के निवासी ब्रह्मदत्त अपने पुत्र गौरी शंकर की बारात लेकर अलीगंज आये थे। शादी समारोह में काफी लोग आए हुए थे और खाने-पीने का दौर चल रहा था। उसी दौरान समारोह स्थल पर रखी कॉफी मशीन में अधिक गैस भर जाने के कारण प्रेशर ज्यादा हो गया था। इसके चलते अचानक विस्फोट हो गया।

यह भी पढ़ें... बीएचयू में आंदोलन: अब यहां छात्र आए सड़क पर, कर रहे ये बड़ी मांग

हादसे में एक बच्चे की मौत

बता दें कि कॉफी मशीन के फटने से शादी समारोह में भगदड़ मच गई। लोग खाना छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। लोगों के समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर धमाका किससे हुआ है। हादसे में घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया। वही बारात में अपने माता-पिता के साथ शामिल होने आये थाना सकीट के चांदपुर लोकसपुर निवासी 10 वर्षीय कार्तिक पुत्र हेमंत की मौत हो गई। और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को एटा रेफर कर दिया। मृतक के परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया हैं।

रिपोर्ट- सुनील मिश्रा

ये भी पढ़ें:भारत बंद में पत्थरबाजी: भिड़े BJP और कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर हुई मारपीट

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

 

Tags:    

Similar News