युवक ने पत्नी और बेटी के साथ की आत्महत्या, घर से मिला 18 पेज का सुसाइड नोट
रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर गांव में एक घर के अंदर कमरे में पति-पत्नी व उसकी तीन साल की बेटी का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया।;
रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर गांव में एक घर के अंदर कमरे में पति-पत्नी व उसकी तीन साल की बेटी का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। दिल दहला देने वाली ये घटना शिव कुमार उर्फ शिबू के घर में हुई। यहां घर के अंदर कमरे में शिव कुमार उर्फ शिबू (32) उसकी पत्नी मोनी (27) और तीन वर्षीय पुत्र अवनी का जला हुआ शव मिला। स्थानीय लोगो के मुताबिक कमरे में खून भी फैला मिला और मृतक की बाइक घर से गायब मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मिला 18 पेज का सुसाइड नोट
इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही एसपी स्वपनिल ममगईं, सीओ सलोंन राघवेंद्र चतुर्वेदी, फॉरेंसिक टीम और पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर अमेठी जिले के निरीक्षण पर पहुंचे आईजी एसके भगत भी मौके पर पहुंचे हैं।
एसपी ममगईं ने बताया कि मृतक परिवार से अलग रहता था।
ये भी पढ़ें- धोनी की वापसी से खिल उठे चेहरे, देखते ही इस खिलाड़ी ने दिया ऐसा रिएक्शन
सूचना मिलने पर मृतक का छोटा भाई रमेश व बड़ी बहन रानी और मां सम्पता मौके पर पहुंची हैं। मृतक मूल रूप से नसीराबाद लंहगा गांव का निवासी है। मृतक के पिता बद्री प्रसाद और बड़ा भाई रामदीन कानपुर में रहते हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वहीं इस पूरे मामले पर आईजी एसके भगत ने मीडिया से चौकाने वाली बात कही है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोग और घर वालों का कहना है कि मृतक का बिजनेस काफी लॉस में चल रहा था। इससे मृतक डिप्रेशन में था, मृतक के घर में जो 18 पेज का सुसाइड नोट मिला है उसमे भी डिप्रेशन के तथ्य सामने आ रहे हैं। इसकी जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें- मुस्लिम आरक्षण पर बदले महाराष्ट्र सरकार के सुर, उद्धव ने कही ऐसी बात
फिलहाल परिजनो की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।