Aaj Ka Mausam: यूपी में 15 अगस्त तक मेहरबान रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

Aaj Ka Mausam: सावन का महीना खत्म होने वाला है। ऐसे में सावन जाते-जाते उत्तर प्रदेश के कई जिलों को खूब भिगो रहा है।

Newstrack :  Network
Update: 2024-08-13 02:06 GMT

Aaj Ka Mausam (Pic: Social Media)

Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। बारिश के चलते कई जिलों में आई बाढ़ ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। वहीं, कई जगहों पर बारिश आफत बनकर बरस रही है। जगह-जगह जलजमाव की स्थितियां देखने को मिल रही है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में आज यानी मंगलवार से दो दिन बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम (Lucknow Ka Mausam)

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ में आज दिन भर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33 सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है 

यूपी में 15 अगस्त तक मेहरबान रहेगा मौसम

बता दें कि सावन का महीना खत्म होने वाला है। ऐसे में सावन जाते-जाते उत्तर प्रदेश के कई जिलों को खूब भिगो रहा है। सोमवार को भी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस तक उत्तर प्रदेश में जमकर मौसम मेहरबान रहने वाला है। जिसकी वजह से आज बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सहित कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

यूपी के 26 जिलों में आज बारिश का पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अपडेट के अनुसार आज यानी मंगलवार (13 अगस्त) को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, बांदा, संत रविदास नगर, चंदौली, कौशांबी, प्रयागराज, गोरखपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, संत कबीर नगर, जालौन, झांसी और ललितपुर सहित आसपास के जनपदों में भारी बरसात की संभावना है।

Tags:    

Similar News