Aaj ka Mausam : यूपी के लिए अगले 36 घंटे अहम, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग ने उत्तराखंड और नेपाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में घना कोहरा और धुंध छाए रहने को लेकर चेतावनी जारी की है।;
Aaj ka Mausam : उत्तर प्रदेश में मौसम को लेकर रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और नेपाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में घना कोहरा और धुंध छाए रहने को लेकर चेतावनी जारी की है। करीब अगले 36 घंटे कापी अहम हैं, क्योंकि कोहरा और धुंध के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सूबे के अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर का प्रकोप भी देखने को मिलेगा, जिससे कंपकंपी बढ़ने के आसार हैं। तापमान में गिरावट के कारण ठंड से आम जनजीवन बेहाल है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ठंड अपना और कहर बरपा सकती है।
मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी बुधवार को राजधानी (Luckow ka Mausam) लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्र में सुबह और रात में कोहरा छाये रहने की संभावना है। यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27 डिग्री सेल्सियस और 09 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। लखनऊ में दिन में धूप निकलने के कारण कुछ राहत महसूस की जा रही है।
कैसा रहेगा 18 दिसंबर को मौसम?
वहीं, सूबे में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि नेपाल से सटे क्षेत्रों सीमावर्ती क्षेत्रों में ठंड बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में धुंध के साथ ही घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं। वहीं, आजमगढ़, बलिया, मऊ और अयोध्या में भी शीत लहर की चेतवनी जारी की है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि घना कोहरा पड़ने से ड्राइविंग करने में कठिनाई हो सकती है। इसके अलावा सड़क यातायात में टकराव की संभावना है। हवाईअड्डों पर दृश्यता न्यूनतम होने से विमानों की लैंडिंग/टेकऑफ पर असर पड़ सकता है। घने कोहरे में सूक्ष्म कण और अन्य प्रदूषक तत्व फेफड़ों में जमा हो जाते हैं, जिससे उनकी कार्य क्षमता प्रभावित हो सकती है। परिणामस्वरूप घरघराहट, खांसी और सांस लेने में तकलीफ की समस्या बढ़ जाती है। इसके अलावा घने कोहरे में विभिन्न प्रकार के प्रदूषण होने के कारण आँखों की झिल्लियों में जलन पैदा हो सकती है। आंखों में लालिमा और सूजन भी हो सकती है।
ये दिया सुझाव
मौसम विभाग ने वाहन चलाते समय या किसी परिवहन माध्यम से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। इसके साथ ही कहा कि वाहन में फॉग लाइट का प्रयोग करें। यात्रा के किसी भी पुनर्निर्धारण के लिए एयरलाइन्स, रेलवे और राज्य परिवहन से संपर्क में रहें। जब तक आपातकालीन स्थिति न हो तब तक बाहर निकलने से बचें और चेहरे को ढक कर रखें।