Aaj Ka Mausam: सावधान यूपी वालों! तीन दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट
Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए उत्तर प्रदेश में 26 अगस्त तक भारी बारिश होने के आसार बताए हैं।
Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में धीमा पड़ा मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। जिसके बाद से राज्य के कई जिलों में बारिश के दौर की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी शुक्रवार (23 अगस्त) को उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में बना कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसका प्रभाव लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगी। जिसके चलते 28 अगस्त तक राज्य के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान है।
लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम (Lucknow Ka Mausam)
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ में आज दिन भर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 32 सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है
यूपी में 26 अगस्त तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए उत्तर प्रदेश में 26 अगस्त तक भारी बारिश होने के आसार बताए हैं। आईएमडी ने 23 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बाराबंकी, पीलीभीत, देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, सोनभद्र, ललितपुर, महोबा, झांसी में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में मानसून एक बार फिर एक्टिव हुआ है, इसलिए बारिश का दौर वापस आया है, लेकिन कुछ दिन बाद यह मध्य प्रदेश की ओर शिफ्ट हो जाएगा। इसके बाद कुछ समय के लिए बारिश का सिलिसला बंद हो जाएगा। आईएमडी का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिन पूर्वी यूपी, अवध और बुंदेलखंड क्षेत्र में यानी पूरे यूपी में बारिश की आशंका है। इस दौरान कई जिलों में गरज और तेज चमक के साथ बारिश हो सकती है।