Aaj ka Mausam: UP के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा आज आपके शहर में मौसम
Aaj ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार तापमान में करीब दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। इससे ठंड और बढ़ सकती है।
UP Weather UPdate: उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ सर्द हवाएं भी अपना असर दिखाने लगी हैं। प्रदेश के अधिकतर जिलों में इन दिनों मजे की ठंड पड़ रही है। जहां दिन में धूप निकल रही है तो वहीं रात होते ही मौसम का तेवर बदल जा रहा है। रात सर्द हो जा रही है। वहीं कोहरा भी अधिकांश जिलों में सुबह और रात को गिरने लगा है। मौसम विभाग ने 27 नवंबर यानी बुधवार को भी प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी भागों के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं दो-तीन दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में करीब दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। इससे ठंड और बढ़ सकती है।
कहीं-कहीं पर घना तो कहीं-कहीं पर मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान
बुधवार को मौसम साफ रहेगा। देर रात और सुबह प्रदेश के दोनों हिस्सों पश्चिमी यूपी के हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, सहारनपुर, पीलीभीत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर में कहीं-कहीं पर घना तो कहीं-कहीं पर मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है। वहीं पूर्वी यूपी के तराई बेल्ट में बुधवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। इस दौरान मौसम साफ रहेगा। प्रदेश में कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है।
जानिए कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल
28 नवंबर यानी गुरुवार को भी प्रदेश के मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं जताई गई है। प्रदेश के पूर्वी यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया व आसपास के इलाकों में देर रात और सुबह-सुबह कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। वहीं पश्चिमी यूपी के हापुड़, सहारनपुर, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद व आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं पर देर रात और सुबह-सुबह घना तो कहीं-कहीं पर मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। मंगलवार को यूपी के बुलंदशहर में सबसे कम 10℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया। मुरादाबाद में 10.4℃, चुर्क में 10.6℃, मुजफ्फरनगर में 10.8℃, मेरठ में 11℃, बरेली में 11.8℃, अयोध्या में 11.5℃ और इटावा में 11.6℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया।