Aaj Ka Mausam: लखनऊ समेत प्रदेश के इन जिलों में कोहरे और ठंड का डबल अटैक, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर में आज मौसम
Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। यूपी में 26 और 28 दिसंबर के दौरान बारिश हो होने की संभावना है।
Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। इस समय अधिकतर जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं गलन के साथ ठिठुरन भी बढ़ने लगी है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जगहों पर ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी है। रविवार को लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, उन्नाव, लखीमपुर-खीरी, बहराइच, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या सहित कई जगहों पर सुबह-सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। कोहरे के चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
26 और 28 को बारिश की संभावना
हालांकि दिन में धूप निकल रही है, जिससे लोगों को ठंड से दिन में थोड़ी राहत मिल रही है। लेकिन सूरज ढलते ही मौमस ठंडा हो जा रहा है और रात में कड़ाके की सर्दी पड़ने लग रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। यूपी में 26 और 28 दिसंबर के दौरान बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश में कैसा रहेगा आज मौसम
22 दिसंबर यानी रविवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों भागों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी के गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, बलिया, सोनभद्र, गाजीपुर, वाराणसी व आसपास के इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। यह कोहरा कहीं पर घना तो कहीं पर मध्यम छाए रहने की संभावना है। वहीं इसी दौरान पश्चिमी यूपी के हापुड़, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद व आसपास के इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। यह कोहरा कहीं घना तो कहीं मध्यम छाया रह सकता है।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के अनुसार 23 दिसंबर यानी सोमवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। वहीं 24 और 25 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। वहीं पूर्वी यूपी में भी मौसम तो साफ रहेगा, लेकिन देर रात और सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है।
28 दिसंबर तक शीतलहर से राहत
फिलहाल 28 दिसम्बर तक प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के चलते 26 दिसम्बर की देर शाम पश्चिमी यूपी से शुरू होकर 27 दिसंबर को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जिसकी चलते दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। जबकि रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वहीं 28 दिसम्बर को बारिश में कमी आ जाएगी और इसके साथ ही 29 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क हो जाएगा। जिसके चलते न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है।