Aaj ka Mausam : यूपी में फिर बढ़ा तापमान, इन क्षेत्रों में दिखेगा हीटवेव का असर
Aaj ka Mausam 10 June 2024 : उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दिनों आंधी और बारिश के कारण तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है।;
Aaj ka Mausam 10 June 2024 : उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दिनों आंधी और बारिश के कारण तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने सूबे में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। यहां सूबे में 13 जून तक हीटवेव जारी रहेगी, गर्मी से फिलहाल कोई राहत की उम्मीद नहीं है। 14 और 15 जून को पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी 10 जून प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा। यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बीते दिन लखनऊ का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, सूबे के पश्चिमी और पूर्वी, दोनों हिस्सों में हीटवेव जारी रहेगी, जिससे गर्मी बढ़ने का अनुमान है। आने वाले 4-5 दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। हालांकि 14 और 15 जून को पूर्वी हिस्से में कुछ राहत मिल सकती है, यहां बारिश का अनुमान है।
यहां हीटवेव चलने की संभावना
सूबे में 10 जून तक भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है। सूबे के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर नगर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, एसआर नगर, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में उष्ण लहर (लू) चलने की सम्भावना है।
11 और 12 जून को भी मौसम में रहेगा बदलाव
वहीं, 11 और 12 जून को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा एवं आसपास के इलाकों में आसपास के इलाकों में उष्ण लहर (लू) चलने की की सम्भावना है।