Aaj Ka Mausam: यूपी में फेंगल तूफान का असर, बढ़ गया 4 डिग्री तापमान, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
UP Weather Update: 8 दिसंबर के बाद से मौसम में बदलाव शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बनने से उत्तर-पश्चिम यूपी में सर्द हवाएं आना शुरू हो जाएंगी, जिससे तापमान में गिरावट होगी और हाड़ कंपकंपा देने वाली कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो जाएगी।
UP Weather Update: दिसंबर शुरू हो चुका है, लेकिन कड़ाके की ठंड अभी नहीं पड़ रही है। अक्सर यह देखा गया है कि दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है, लेकिन इस बार अभी ऐसा होता नहीं दिख रहा है। हालांकि सुबह और शाम को अच्छी ठंड पड़ रही है। वहीं मौसम लगातार अपना तेवर बदल रहा है। कभी तापमान बढ़ जा रहा है तो दूसरे ही दिन गिर जा रहा है। ऐसे में कभी मौसम में नरमी तो कभी गरमी दिखने लगा रहा है। वहीं प्रदेश में फेंगल तूफान का असर देखने को मिल रहा है। फेंगल के कारण जो सर्द हवाएं चल रही थीं वह रूक गई हैं। यही नहीं इससे तापमान 4 डिग्री बढ़ गया है। जहां एक-दिन पहले जहां अधिकतम तापमान 24-25 रिकार्ड किया जा रहा था वहीं यह बढ़कर अब 29-30 डिग्री के बीच रिकार्ड किया जा रहा है। लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि जल्द ही यूपी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।
कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में 3 दिसंबर यानी मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों भागों में कहीं-कहीं हल्का से मध्यम तो कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं रात में कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है। सुबह और शाम के समय मौसम ठंडा हो जाएगा और हल्की ठिठुरन भी महसूस की जाएगी। दिन में धूप खिली रहेगी। वहीं शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में ठंड अधिक महसूस की जा रही है।
यूपी में कब शुरू होगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के मौसम में चार-पांच दिन तक कोई बदलाव होने के आसार नहीं है। 8 दिसंबर के बाद से मौसम में बदलाव शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बनने से उत्तर-पश्चिम यूपी में सर्द हवाएं आना शुरू हो जाएंगी, जिससे तापमान में गिरावट होगी और हाड़ कंपकंपा देने वाली कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो जाएगी।