कोरोना किट घोटाला: संजय सिंह ने बोला हमला, जांच में हो रही बाज़ीगरी

ऐसे लोगों की जांच भी इस सरकार द्वारा कर दी गयी है जिनकी मौत को कई साल हो चुके है। भूतों की ऐसी जांच सिर्फ ऐसी अमानवीय  और संवेदनहीन सरकार से ही अपेक्षित थी।

Update:2020-12-01 20:13 IST
पहले ही कोरोना उपकरण खरीद घोटाले में लिप्त आदित्यनाथ सरकार से हमारी मांग है की इस मामले में भी SIT जांच के नाम पर लीपापोती न करे

लखनऊ: कोरोना किट घोटाला मामले को लेकर लगातार हमलावर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सभा सदस्य डॉ संजय सिंह आज एक बार फिर योगी सरकार पर बरसे। उन्होंने कहा कि यूपी के 75 जिलों में कोरोना की जांच सिर्फ कागजों तक सिमट गयी है।3000 का आंकड़ा पार करने की दौड़ में ज़िले जांच करना ही भूल गए है सिर्फ आंकड़े की जादूगरी करने में ही लगे है।

कोरोना उपकरण खरीद घोटाले

उन्होंने इस घोटाले में एक उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा की पहले ही कोरोना उपकरण खरीद घोटाले में लिप्त आदित्यनाथ सरकार से हमारी मांग है की इस मामले में भी SIT जांच के नाम पर लीपापोती न करें क्योंकि आदित्यनाथ सरकार का ये भूत जांच घोटाला विश्व पटल पर देश की छवि धूमिल कर रहा है और कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को कमज़ोर कर रहा है।

यह पढ़ें...किसानों का हल्ला बोल: जन्तर-मंतर जाने की मांग, शहर में मचा कोहराम

 

गलत जांच के आंकड़े

उन्होंने कहा की प्रदेश भर से ऐसी खबरें आ रही है की सरकार सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए गलत जांच के आंकड़े दे रही है| बरेली में मोबाइल नंबर जीरो डालने पर भी ये बताया जा रहा है की 956 लोगो की जांच हो गयी है जबकि इनका कोई रिकाॅर्ड ही मौजूद नहीं है। इसी तरह यूपी के 75 जिलों में कोरोना की जांच सिर्फ कागजों तक सिमट गयी है। 3000 का आकड़ा पार करने की दौड़ में ज़िले जांच करना ही भूल गए है सिर्फ आकड़े की जादूगरी करने में ही लगे है । ऐसे लोगों की जांच भी इस सरकार द्वारा कर दी गयी है जिनकी मौत को कई साल हो चुके है। भूतों की ऐसी जांच सिर्फ ऐसी अमानवीय और संवेदनहीन सरकार से ही अपेक्षित थी।

यह पढ़ें...यूपी: 700 रुपये में होगा कोरोना का RT-PCR टेस्ट, घर से सैंपल देने पर देने होंगे 900 रुपये

राज्य सभा सांसद संजय सिंह का बयान

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने आगाह किया है की वो भूतों की नहीं इंसानों की जांच कर इस महामारी से लड़ने का काम करें। उन्होंने कहा की इस भूत जांच घोटाले में बिना जांच किये ऐसे रिकॉर्ड को तैयार किया जा रहा है जो जनता के टैक्स के पैसो का गबन है| आपदा में अवसर का ये एक और उदहारण है

रिपोर्टर - श्रीधर अग्निहोत्री

Tags:    

Similar News