आराध्या ने 98% नंबर पाकर पिता PCS आशुतोष मोहन अग्निहोत्री का नाम किया रोशन
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) बोर्ड ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया है।;
लखनऊ: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) बोर्ड ने ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव PCS आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की पुत्री आराध्या ने आईसीएससी बोर्ड के घोषित हुए 12 वीं के नतीजों में 98% नंबर पाकर लखनऊ स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल का नाम रोशन किया।
यह भी पढ़ें......ICSC बोर्ड 12th result: नंदिता प्रकाश ने हासिल किया दूसरा स्थान, जानिए क्यों बनना चाहती हैं न्यूरोलॉजिस्ट
PCS अफ़सर की बेटी ने बढ़ाया माँ-बाप का सम्मान
आराध्या, यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव PCS आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की पुत्री हैं। आराध्या, की सफलता पर PCS एसोसिएशन ने परिवार को बधाई दी।
यह भी पढ़ें......ICSC बोर्ड 12th result: नंदिता प्रकाश ने हासिल किया दूसरा स्थान, जानिए क्यों बनना चाहती हैं न्यूरोलॉजिस्ट
ये हैं टॉपर
इस साल 10वीं में 98.54 और 12वीं में 96.52 स्टूडेंट्स पास हुए है। 10वीं में मुबंई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर मनहर बंसल ने 99.60 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं, 12वीं में कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने 100 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।
12वीं के रीजन वाइज परीक्षा परिणाम
दक्षिणी रीजन 98.91
पश्चिमी रीजन 98.13
पूर्वी रीजन 96.66
उत्तरी रीजन 95.76
विदेश रीजन 99.69
दिल्ली एनसीआर में 10वीं का 99.23 और 12वीं का 98.35 प्रतिशत रहा परिणाम
दिल्ली एनसीआर में 10वीं में 2 हजार 597 (98.93 प्रतिशत) बॉयज परीक्षा में पास हुए। वहीं, 2 हजार 327 गर्ल्स पास हुई। इसी तरह 12वीं में 97.66 प्रतिशत बॉयज व 99.13 प्रतिशत गर्ल्स पास हुई। 10वीं में वैदिक अग्रवाल सेंट मैरी एकडमी मेरठ कैंट ने 98.8 प्रतिशत अंक पाकर टाप किया।