फर्जी खबरें वायरल करने वाले हो जाएं सावधान, एसएसपी मेरठ ने बनाया ये प्लान

मेरठ के कप्तान अजय साहनी लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं और कड़ी चेतावनी देते हुए ऐसे तथाकथित पत्रकारों को चेताया है। जो लोग लॉकडाउन में खबरों के नाम पर घूमते फिरते रहते हैं बाइकों पर प्रेस लिखकर फर्जी आई कार्ड बनाकर पुलिस से लेकर पत्रकारों तक को भी ऐसे लोगों से परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Update:2020-04-19 17:26 IST

मेरठ: एक तरफ कोरोना को लेकर चारों तरफ जंग जारी है तो वहीं दूसरी तरफ फर्जी खबरें वायरल करने वालों के कारण लोग गुमराह भी हो रहे हैं। जिले के कप्तान अजय साहनी ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। अगर हम लॉकडाउन की बात करें तो तकरीबन 10 से 15 खबरें ऐसी हैं जो इस दौरान जांच में फर्जी पाई गई।

लॉकडाउन में खबरों के नाम पर घूमते फर्जी पत्रकारों को चेतावनी

मेरठ के कप्तान अजय साहनी लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं और कड़ी चेतावनी देते हुए ऐसे तथाकथित पत्रकारों को चेताया है। जो लोग लॉकडाउन में खबरों के नाम पर घूमते फिरते रहते हैं बाइकों पर प्रेस लिखकर फर्जी आई कार्ड बनाकर पुलिस से लेकर पत्रकारों तक को भी ऐसे लोगों से परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इनके द्वारा फर्जी सूचनाएं फैलाने का सिलसिला लगातार चल रहा था जिसे रोकने के लिए आज मेरठ जिले के एसएसपी अजय कुमार साहनी दल बल के साथ खुद सड़कों पर उतरे और बाइक पर जाते हुए कुछ तथाकथित पत्रकारों को रोककर उनसे सवाल-जवाब किया तो पता चला कि वह किसी अखबार चैनल या पोर्टल में नहीं है। फर्जी प्रेस बाइक पर लिखवा कर और फर्जी आईडी कार्ड गले में डालकर घूम रहे हैं और पूरे शहर की वीडियो बनाते फिर रहे हैं।

ये भी देखें: BSNL ग्राहकों की बल्ले-बल्ले: कंपनी ने दी बड़ी राहत, इस दिन तक मिलती रहेगी ये सुविधा

आपको बता दें कि कल भी एक ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र को दिखाया गया था और उसमें बताया गया था कि लॉक डाउन का पूरी तरीके से यहां पालन नहीं हो रहा है उस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

फ़र्जी पत्रकारों को गिरफ्त में लेकर जेल भेजने की तैयारी

बताया जा रहा है कि इसकी दो वीडियो पहले भी वायरल हुई है जिसमें यह पुलिस प्रशासन को गाली देता हुआ नजर आ रहा था मेरठ कप्तान पकड़े गए लोगो से पूछताछ कर रहे हैं और बाइक पर रोके गए तथाकथित पत्रकारों को भी गिरफ्त में लेकर मुकदमा पंजीकृत करा कर जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं वहीं मेरठ जिले के कप्तान अजय साहनी अपनी पूरी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए जगह-जगह सड़कों पर अपने सिपाहियों को और सोशल वर्कर को ग्लूकोस के डब्बे बांट रहे हैं और उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं।

ये भी देखें: वकील ध्यान दें बड़ी खबर, अब 27 अप्रैल तक खुलेंगे जिला कोर्ट

रिपोर्ट - सादिक़ खान मेरठ

Tags:    

Similar News