प्रशासन अलर्ट : नेपाल में हुई भारी बारिश ने पूर्वांचल में दी बाढ़ की दस्तक

नेपाल में लगभग एक सप्ताह से भारी बरसात हो रही है। नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही बरसात का पानी मिहींपुरवा के रास्ते गेरुआ और कौड़ियाला नदी में आता है। नेपाल में हो रहे भारी वर्षा से जंगल में बह रहे नाले उफना गए हैं। सुजौली थाना क्षेत्र के रमपुरवा, विशुनापुर, बर्दिया गांव में नेपाल से आने वाले पानी खेतों में पहुंचना शुरू हो गया।

Update: 2019-07-11 10:06 GMT

बहराइच: नेपाल में एक सप्ताह से हो रही तेज बारिश के कारण भारतीय सीमा में बह रही नदियां उफनाने लगी हैं। जंगली नालों में पहुंच रहा पानी मिहीपुरवा तहसील के एक दर्जन गांवों में घुस गया है। किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं। बाढ़ की आशंका को देखते हुए राजस्व विभाग भी अलर्ट हो गया है। ग्रामीण भी बाढ़ आने की आशंका को लेकर दहशत में हैं।

ये भी देखें : यूपी के सभी अस्पतालों-सीएचसी व पीएचसी पर लगेंगे रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

नेपाल में लगभग एक सप्ताह से भारी बरसात हो रही है। नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही बरसात का पानी मिहींपुरवा के रास्ते गेरुआ और कौड़ियाला नदी में आता है। नेपाल में हो रहे भारी वर्षा से जंगल में बह रहे नाले उफना गए हैं। सुजौली थाना क्षेत्र के रमपुरवा, विशुनापुर, बर्दिया गांव में नेपाल से आने वाले पानी खेतों में पहुंचना शुरू हो गया।

तीन गांवों की लगभग १५० बीघा खेती योग्य जमीन जलमग्न हो गई है। धान, मक्का व गन्ने समेत अन्य फसलें पूरी तरह डूब गई हैं।

ये भी देखें : विश्व जनसंख्या दिवस: एक साल में इतने पुरुषों ने करायी नसबंदी

ग्रामीण फसलों के डूबने के कारण बर्बाद होने की आशंका को लेकर दहशत में हैं। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग भी अलर्ट हो गयाहै। मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक सगीर अहमद ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बरसात से निचले इलाके वाले खेतों में पानी भरा है। हालांकि नदियां अभी उफान पर नहीं हैं। बाढ़ की कोई संभावना नहीं है। इसके बावजूद सभी जलमग्न क्षेत्रों में लेखपालों को नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

Tags:    

Similar News