इलाहाबाद: भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने आये हरियाणा और गोवा के मुख्य्मंत्री भी इलाहाबाद पहुंचे। लेकिन कार्यसमिति से समय निकाल कर संगम स्नान का मोह दोनों नहीं छोड़ पाए।
[nextpage title="next" ]
स्नान और पूजन
-कानून मंत्री सदानंद गौड़ा इलाहाबाद पहुंचे, तो संगम जाकर पवित्र गंगा-जमुना और अदृश्य सरस्वती में डुबकी लगायी।
-कानून मंत्री ने संगम में पूजन भी किया।
-इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संवित पात्रा, जीवी एल नरसिम्हा और अग्रवाल जी ने भी संगम स्नान किया।
-संगम स्नान की कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी स्नानकर पूजन किया और मोक्ष की कामना की।
-रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी संगम नोज पहुंचे और मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया।
आगे स्लाइड्स में पढ़िए संगम स्नान करने वाले कुछ और नेताओं के बारे में
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
निर्मल गंगा का आया समय
-गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारेसकर ने भी संगम स्नान किया।
-गोआ के मुख्यमंत्री ने कहा कि संगम में और अधिक पानी होना चाहिए, और गंगा और ज्यादा साफ होनी चाहिए।
-उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और तभी यह सब संभव होगा।
-गुजरात के मंत्री नितिन भाई पटेल ने भी संगम स्नान किया।
आगे स्लाइड्स में देखिए बीजेपी नेताओं ने संगम में किया स्नान
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
आगे स्लाइड्स में देखिए बीजेपी नेताओं के संगम स्नान से जुड़े कुछ अन्य चित्र
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]