हादसे से मचा कोहराम: जहरीली गैस ने ले ली इतनी जाने, तबाह हो गया सबका परिवार

आगरा में तीन युवक बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं। यहां के सैंया इलाके के एक सोरा में कुंआ साफ करने उतरे तीन युवकों पर मौत आफत बन टूट पड़ी।

Update: 2020-06-14 07:52 GMT

नई दिल्ली : आगरा में तीन युवक बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं। यहां के सैंया इलाके के एक सोरा में कुंआ साफ करने उतरे तीन युवकों पर मौत आफत बन टूट पड़ी। रविवार को कुएं की सफाई करते समय जहरीली गैस बन गई, जिससे तीन युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। 3 युवकों की मौत की घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय पुलिस ने कुआं से युवकों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुएं से दूर रहने को बोला गया है।

ये भी पढ़ें... कांग्रेस ने कोरोना फैलाने की रची साजिश, इस मंत्री ने लगाया गंभीर आरोप

कुएं में जहरीली गैस बन गई

आगरा के सैंया के गांव सोरा में रविवार सुबह हुए हादसे से लोगों को सदमें में डाल दिया। दरअसल एक युवक कुएं की सफाई करने के लिए उतरा था। सफाई करते समय कुएं में जहरीली गैस बन गई जिसके कारण युवक बाहर नहीं निकल सका।

बस इसके बाद ही दोनों युवक उसे बचाने पहुंचे, पर वे भी नहीं बाहर निकल सके। कुंए के अंदर दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। कुएं में जहरीली गैस बनने की जानकारी मिलने पर गांव वाले इकठ्ठा हो गए।

ये भी पढ़ें... क्वारंटाइन सेंटर होंगे बंद: सरकार का बड़ा फैसला, जानें-अब प्रवासियों का क्या होगा

तुरंत ही इस हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को कुएं से दूर रखा है। स्थानीय जानकारों का मानना है कि बारिश से पहले कुएं में मीथेन गैस बन जाती है। जिसके कारण दम घुट जाता है, इसी के चलते युवकों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें...लाशें ही लाशें: नहीं मिल रही दफनाने की जगह, कब्रों से निकाली जा रही हड्डियां

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News